सासाराम:जिले में रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ के द्वारा स्टेशन परिसर में नुक्कड़ सभा का आयोजन किया. इसमें लोगों को बताया गया कि चलती ट्रेन में आग पर कैसे काबू पाया जा सकता है. इसका उद्देश्य लोगों को इन हादसों से निपटने के बारे में जागरुक करना था. इस दौरान आरपीएफ इंस्पेक्टर, स्टेशन अधीक्षक उमेश कुमार के अलावा आरपीएससी इंस्पेक्टर आर. के. राय मौजूद रहें.
ये भी पढ़ें...होलिका दहन आज, एक क्लिक में जानें पूजन की विधि और मुहूर्त
स्टेशन परिसर में नुक्कड़ सभा
गौरतलब है कि सासाराम रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ के द्वारा लोगों को लगातार इस बात के लिए जागरुक किया जा रहा है कि चलती ट्रेन या रेलवे प्लेटफार्म पर अगर आग लग जाए तो इस पर कैसे काबू पाया जा सकता है. इसको लेकर इंस्पेक्टर पी. के. रावत ने बताया कि सासाराम रेलवे स्टेशन पर एक नाटक का आयोजन किया गया था. जिसमें यह दर्शाया गया कि आप पर कैसे काबू पाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें...2024 तक पटनावासी कर सकेंगे मेट्रो की सवारी, दोनों कॉरिडोर के काम में तेजी
यात्रियों को किया गया जागरुक
इस दौरान नाटक में एनसीसी बच्चों के अलावा आरपीएफ के जवान शामिल हुए. वहीं, RPF इस्पेक्टर पी. के. रावत ने बताया कि आग लगने पर लोग परेशान हो जाते हैं. जिससे कई बार आग नियंत्रित नहीं हो पाता है और भारी नुकसान हो जाता है. लिहाजा आग पर फौरन कैसे काबू पाया जाए. इसे लेकर कर यात्रियों को जागरुक किया गया.