बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जल-जीवन-हरियाली: रोहतास में नुक्कड़ नाटक का आयोजन, पर्यावरण बचाने का दिया गया संदेश - जिलाधिकारी पंकज दीक्षित

रोहतास में जल-जीवन-हरियाली योजना को लेकर आयोजित नुक्कड नाटक में लोगों को पार्यावरण के लिए जागरूक किया गया. जहां डीएफओ प्रद्युम्न गौरव ने बताया कि नुक्कड़ नाटक के माध्यम से रंग कर्मियों ने लोगों को पौधा रोपने और पौधों को बचाने के लिए जागरूक किया.

rohtas
नुक्कड़ नाटक का आयोजन

By

Published : Feb 29, 2020, 5:21 PM IST

रोहतास: जिला मुख्यालय सासाराम के समाहरणालय परिसर में जल-जीवन-हरियाली योजना को लेकर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. जिसमें रंग कर्मियों ने जल संरक्षण और पर्यावरण से संबंधित कई प्रस्तुति दी. नुक्कड़ नाटक के जरिए जल संरक्षण और पर्यावरण को लेकर लोगों को जागरूक किया गया. इस दौरान जिलाधिकारी पंकज दीक्षित और डीएफओ प्रद्युम्न गौरव भी मौजूद रहे.

पेड़ न काटने के लिए किया गया जागरूक
जल जीवन हरियाली योजना के तहत लोगों को जागरूक करने के लिए सरकार की तरफ से पूरे बिहार में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जा रहा है. ताकि लोग जागरूक हो और पेड़ न काटें. साथ ही जल को संरक्षित करें. इसी सिलसिले में रोहतास में भी नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया.

देखें पूरी रिपोर्ट

'2 करोड़ 51 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य'
डीएफओ प्रद्युम्न गौरव ने बताया कि 9 अगस्त को 2 करोड़ 51 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है, उस पर भी काम चल रहा है. साथ ही उन्होंने बताया कि नुक्कड़ नाटक के माध्यम से रंग कर्मियों ने लोगों को पौधा रोपने और पौधों को बचाने के लिए जागरूक किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details