रोहतास: अमेरिका के बोस्टन शहर में रहने वाले एक उद्यमी ने अपने पिता की स्मृति में सासाराम के सदर अस्पताल को सात ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराया है. सासाराम के कंपनी सराय के मूल रूप से रहने वाले चिकित्सक डॉ. आशा सिंह के पुत्र निलेश कुमार ने सदर अस्पताल को यह सामान उपलब्ध कराया है.
ये भी पढ़ें-दरभंगा: कबीर सेवा संस्थान को अमेरिका और फ्रांस से मिले दो ऑक्सीजन कंसंट्रेटर
उन्होंने बताया कि पिछले दिनों उनके पिता अशोक कुमार सिंह का निधन हो गया था. इस दौरान वे जब अमेरिका से अपने देश लौटे तो यहां की स्वास्थ्य व्यवस्था को देखते हुए उन्होंने निर्णय लिया कि अपने पिता की स्मृति में वो सासाराम के सदर अस्पताल को 7 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराएंगे. ताकि आपात स्थिति में मरीजों को इसका फायदा मिल सके.
NRI ने पिता की याद में अस्पताल को दिए 7 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर ये भी पढ़ें-विधानसभा अध्यक्ष ने सदर अस्पताल का किया निरीक्षण, बोले- कोरोना योद्धाओं का मनोबल बढ़ाना जरूरी
बता दें कि ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की मदद से वातावरण में पाए जाने वाले हवा में से नाइट्रोजन और अन्य गैस को अलग कर ऑक्सीजन संग्रह किया जाता है. जिससे मरीजों को काफी फायदा होता है.