बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Sasaram Violence: बम विस्फोट मामले में आरोपियों के घर चिपका इश्तेहार, ढोल-बाजे के साथ पहुंची पुलिस - ईटीवी भारत न्यूज

सासाराम में हिंसा के दौरान बम विस्फोट मामले में चार आरोपियों के घर पुलिस ने इश्तेहार चिपकाया (notice pasted at bomb blast case accused houses). सासाराम में बम बनाने के दौरान विस्फोट हो गया था. इसी मामले में कुर्की के लिए आरोपियों के घर नोटिस चिपकाने ढोल बाजा बजाते हुए पुलिस की टीम पहुंची. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 14, 2023, 6:34 PM IST

पुलिस ने आरोपियों के घर चिपकाया कुर्की नोटिस

रोहतासः बिहार के सासाराम में रामनवमी के बाद दो गुटों के बीच हुए हिंसा में उपद्रव के बाद बम बनाने के दौरान हुए विस्फोट मामले मे पुलिस ने आरोपियों के घर कुर्की जब्ती के लिए इश्तेहार चिपकाया (notice pasted at accused houses in Sasaram) है. मिली जानकारी के मुताबिक जिला मुख्यालय सासाराम के शेरगंज इलाके में शाहजुमा मोहल्ले में बम बनाने के दौरान विस्फोट हुआ था. उसी मामले में मो. फिरोज तथा उनके तीन पुत्रों को हाजिर होने के लिए इश्तेहार चिपकाया गया है.

ये भी पढ़ेंःPatna News: मनेर में सतुआनी के मौके पर गंगा स्नान करने गए दो लोग डूबे, तलाश जारी

ढोल-नगाड़े के साथ इश्तेहार चिपकाने पहुंची पुलिसः सासाराम नगर थाना की पुलिस कोर्ट के निर्देश के बाद ढोल-बाजे के साथ शेरगंज मुहल्ले में पहुंची तथा बम विस्फोट कांड के आरोपियों मो. फिरोज, उनके पुत्र मो. अकरम, मो. समीर तथा आमीर को हाजिर होने के लिए इश्तेहार चिपकाया. इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे. चारो फरार आरोपियों के दरवाजे पर नोटिस चिपका दी गई. नगर थाने इलाके में रामनवमी के जुलूस के बाद बम विस्फोट हुआ था. इसमें 6 लोग जख्मी हो गए थे. बाद में मालूम हुआ कि बम बनाने के दौरान ही यह विस्फोट हुआ था.

एक आरोपी के घर हुई कुर्की, दूसरे ने किया था सरेंडर: सासाराम में हुई हिंसा के दौरान पुलिस ने उपद्रव के आरोप में 275 /23 कांड दर्ज किया था. इसे लेकर मामले में आरोपी जमाल कुरेशी पिता सोहराई कुरेशी जो शाह जलाल पीर सासाराम का रहने वाला है, वह फरार चल रहा था. वहीं जब पुलिस दलबल के साथ आरोपी के घर उसके मोहल्ले पहुंची, तो उसने पुलिस के भय से शिवसागर थाना में सरेंडर कर दिया था. वहीं लश्करीगंज के श्याम किशोर दुबे के घर पर कुर्की जब्ती की कार्रवाई हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details