रोहतास:अतिक्रमण हटाने गई पुलिस को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा. दरअसल रोहतास एसपी आशीष भारती के निर्देश पर डेहरी थाने के एसएचओ चंद्रशेखर गुप्ता दल बल के साथ मुख्य बाजार पहुंचे. और यहां लगने वाले ठेले और फुटपाथी दुकानदारों को हटाना शुरू कर दिया. जिसका दुकानदार विरोध करने लगे.
यह भी पढ़ें- पेट्रोल-डीजल की कीमत में लगातार हो रही वृद्धि, विशेषज्ञों से जानें इसकी वजह और परिणाम
अतिक्रमणकारियों और पुलिस के बीच नोंकझोंक
दुकानदारों के विरोध के बाद स्थिति यहां अनियंत्रित हो गई. इस दौरान अतिक्रमणकारियों और पुलिस के बीच तीखी नोंकझोंक भी हुई. वहीं अतिक्रमणकारियों का आरोप है कि पुलिस ने उनके ठेले को उलट दिया और उनके साथ मारपीट की.
अतिक्रमणकारियों और पुलिस के बीच नोकझोंक पुलिस के खिलाफ नारेबाजी
इधर, आक्रोशित लोगों ने डेहरी थाने का घेराव किया और इसके बाद जमकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की. मौके पर पहुंचे एएसपी संजय कुमार ने अतिक्रमणकारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि थाने के आसपास अतिक्रमण करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. साथ ही थाने का घेराव करने वालो को चिन्हित कर एफआईआर दर्ज की जाएगी.
खंगाला जा रहा सीसीटीवी फुटेज
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर भी पुलिस के साथ भिड़ने वाले लोगों की शिनाख्त की जा रही है. जिनपर कार्रवाई करने की तैयारी चल रही है. बता दें कि डेहरी में थाने के आसपास अतिक्रमणकारियों ने अपना पैर जमा रखा है. आलम यह है कि शहर के मुख्य बाजार से लोगों को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. जिसकी वजह से कभी कभी एंबुलेंस भी फंस जाती है. इसी के मद्देनजर एसपी आशीष भारती ने डेहरी थाने के एसएचओ को थाने के आसपास अतिक्रमण करने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.