रोहतास:जिला मुख्यालय के सामने बुधवार को बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी संघ गोप ने एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
रोहतास: अराजपत्रित कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, किया प्रदर्शन - सासाराम में अराजपत्रित कर्मचारियों का प्रदर्शन
प्रदर्शन कर रहे गोप गुट के जिलाध्यक्ष सईद आलम ने कहा कि केंद्र सरकार निजीकरण और मंदी को जल्द से जल्द बंद करें और कर्मचारियों के वेतन में वृद्धि करें. साथ ही, ठेकेदारी और नियोजित भर्ती को भी बंद करें.
'10 सूत्री मांगों को पूरा करे सरकार'
प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने बताया कि सरकार पिछले कई वर्षों से उन्हें अनदेखा कर रही है. वे चाहते हैं कि सरकार उनके 10 सूत्री मांगों को जल्द से जल्द पूरा करें. इसलिए उन लोगों ने एक दिवसीय धरना दिया है. इसके बावजूद यदि सरकार उनकी नहीं सुनती है तो वे बड़े पैमाने पर पूरे देश में इसका विरोध प्रदर्शन करेंगे.
'बंद हो निजीकरण और मंदी'
प्रदर्शन कर रहे गोप गुट के जिलाध्यक्ष सईद आलम ने कहा कि केंद्र सरकार निजीकरण और मंदी को जल्द से जल्द बंद करें और कर्मचारियों के वेतन में वृद्धि करें. साथ ही, ठेकेदारी और नियोजित भर्ती को भी बंद करें. जब तक सरकार मांगों को नहीं पूरा करेगी, तब तक वे इसके खिलाफ आवाज बुलंद करते रहेंगे.