बिहार विधानसभा चुनाव 2020 : कभी सबसे ज्यादा चावल मिल के लिए मशहूर नोखा विधानसभा सीट पर पहले चरण के तहत मतदान होने हैं. वर्तमान में इस सीट पर आरजेडी का झंडा लहर रहा है. वैसे 2000 से 15 तक यह सीट बीजेपी का गढ़ रही है. नोखा सीट काराकट लोकसभा सीट के अंतर्गत आती है.
नोखा में 15 उम्मीदवारों के लिए होगा मतदान, दूसरी जीत की आस में RJD - bihar politics
बिहार की नोखा विधानसभा सीट पर पहले चरण के तहत 28 अक्टूबर को चुनाव होने हैं. यह सीट 15 सालों तक बीजेपी के पास रही. इसके बाद 2015 में आरजेडी ने जीत का परचम लहराया. पढ़ें पूरी खबर...
नोखा विधानसभा सीट
रोहतास जिले में आने वाले नोखा निर्वाचन क्षेत्र में पहली बार 1951 में चुनाव हुए. शुरूआती दौर में 1967 तक यहां कांग्रेस का राज रहा. लेकिन राजनीति ने रंग और हवा दोनों बदली, तो जनता ने नये प्रतिनिधि का चुनाव भी कर लिया.
- 2011 की जनगणना के अनुसार, नोखा की कुल जनसंख्या- 3 लाख 87 हजार 476 है.
- इसमें से 86.81% ग्रामीण जबकि 13.19% शहरी आबादी है.
- कुल आबादी में 17.29 फीसदी SC और 0.07 फीसदी ST हैं.
- 2019 की वोटर लिस्ट के अनुसार, नोखा में कुल मतदाता 2 लाख 88 हजार 868 हैं.
इस बार होने वाले चुनाव में इस सीट पर जनता 15 उम्मीदवारों के लिए मतदान करेगी. यहां से महागठबंधन ने आरजेडी, एनडीए ने जेडीयू उम्मीदवारों को टिकट दी है. वहीं, एलजेपी, जाप और आरएलएसपी प्रत्याशी भी हुंकार भरते नजर आ रहे हैं.
पार्टी | उम्मीदवारों के नाम |
आरजेडी | अनीता देवी |
जेडीयू | नागेंद्र चंद्रवंशी |
एलजेपी | कृष्णा कबीर |
जाप | अनीता यादव |
आरएलएसपी | अखिलेश्वर प्रसाद सिंह |