बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: वोटर कार्ड के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी, ईआरओ-नेट की मिलेगी फैसिलिटी - मतदाता सूची

मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए अब नहीं लगाना पड़ेगा जिला और तहसील का चक्कर. नामित व्यक्तियों के नाम के गड़बड़ियों को अब सुधारने के लिए सरकार ने एक नया पहल शुरू किया है.

समाहरणालय, रोहतास

By

Published : Aug 31, 2019, 9:02 PM IST

रोहतास: जिले में मतदाता सूची में वोटरों के नाम के गड़बड़ियों को सुधारने के लिए अब सरकार नई पहल करने जा रही है. निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं को जोड़ने, विलोपित करने, संशोधित करने के लिए नया सॉफ्टवेयर ईआरओ-नेट की लांच किया है. इससे आम लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी.

समाहरणालय, रोहतास

मतदाता पहचान पत्र में ऑनलाइन करे सुधार
निर्वाचन आयोग की तरफ से मतदाता सूची तैयार की जाती है. इसके आधार पर ही वो अपने वोट का प्रयोग करते हैं. मतदाताओं को कई बार दिक्कतों का सामना लिस्ट में गलत नाम और गड़बड़ी को लेकर करना पड़ता है. मतदाता पहचान पत्र और लिस्ट में व्याप्त खांमियों की वजह से मतदाता अपने मत का लाभ नहीं उठा पाते हैं.

पंकज दीक्षित, जिलाधिकारी, रोहतास

अहम डॉक्यूमेंट होता है वोटर आईडी कार्ड
पहचान के रूप में वोटर आईडी कॉर्ड का उपयोग किया जाता है. ऐसे में इसमें व्याप्त खांमियों को लेकर लोगों को विभागीय चक्कर लगाना पड़ते हैं. काफी दौड़ धूप के बाद भी कई लोगों के मतदाता पहचान पत्र में त्रुटियां दूर नहीं हो पाती हैं. निर्वाचन आयोग ने ऐसी परेशानियों को दूर करने के लिए सॉफ्टवेयर लांच किया गया है. इस सॉफ्टवेयर के जरिए ऑनलाइन आवेदन के माध्यम से मतदाता अपने मतदाता पहचान पत्र की गलतियों का सुधार कर सकते हैं. इसके लिए वो इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट विजिट कर सकते हैं. इसके अलावा जिले के एनआईसी वेबसाइट पर भी जाकर ऑनलाइन मतदाता पहचान पत्र में सुधार किया जा सकता है.

मतदाताओं के नाम जोड़ने के लिए नया सॉफ्टवेयर ईआरओ-नेट की सुविधा शुरू

जारी किया गया हेल्पलाइन नंबर- जिला निर्वाचन पदाधिकारी
रोहतास जिलाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी पंकज दीक्षित ने बताया कि निर्वाचन विभाग की तरफ से यह आदेश हुआ है कि सभी अपने मतदाता पहचान पत्र में हुई गलतियों को ऑनलाइन के माध्यम से सुधार सकते हैं. इसके लिए उन्हें जरूरी दस्तावेज देने होंगे. इसके अलावा वो निर्वाचन आयोग की हेल्पलाइन नंबर-1950 पर संपर्क कर सकते हैं. जिलाधिकारी ने बताया कि इससे आम लोगों की परेशानियों को दूर करने में सहूलियत होगी. नाम गलत होने स्थिति में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में ये ऑनलाइन माध्यम से त्रुटि में सुधार किया जा सकता है. विधानसभा चुनाव-2020 को देखते हुए सरकार ने अभी से ही मतदाता सूची को सही करने का कदम उठा लिया है. ताकि समय रहते ही इसकी तैयारी की जा सके और ज्यादा से ज्यादा लोग मतदान कर सके.

पंकज दीक्षित, जिलाधिकारी, रोहतास

ABOUT THE AUTHOR

...view details