रोहतास: राज्य सरकार जहां स्वास्थ्य विभाग को लेकर करोड़ों खर्च करने की बात करती हैं. वहीं, जिले के चेनारी प्रखंड के सरकारी अस्पताल का एंबुलेंस बदहाली के आंसू रो रहा है. यहां के एंबुलेंस में किसी प्रकार की कोई सुविधा नहीं है.
चेनारी घनी आबादी वाला प्रखंड है. लिहाजा इलाज के लिए आसपास के गांव के लोगों का सहारा सरकारी अस्पताल ही है. जाहिर है कि सरकारी अस्पताल में गरीब तबके के लोग ही इलाज कराने के लिए पहुंचते हैं. जिनकी आर्थिक स्तिथि कमजोर होती हैं. ऐसे में उन गरीबों के पास इतने पैसे नहीं होते हैं कि वो इलाज के लिए प्राइवेट एंबुलेंस करके अपने मरीजों को कहीं और लेजा सके.
एंबुलेंस में न ऑक्सीजन है न ही ऐसी
चेनारी प्रखंड के अस्पताल में सिर्फ एक ही एंबुलेंस है और वह भी पूरी तरह से सिस्टम पर खरा नहीं उतरता है. क्योंकि इस एंबुलेंस के अंदर सबसे अहम चीज ऑक्सीजन गैस नहीं है. उसके अलावा मरीजों के लिए सरकार एंबुलेंस के अंदर ऐसी जैसे सुविधाओं को दे रखा है. लेकिन एंबुलेंस एनजीओ के हाथ में जाने के बाद उसकी हालत बद से बदतर होती चली जा रही है. क्योंकि चिनारी के एंबुलेंस में पिछले डेढ़ साल से ऐसी काम नहीं कर रहा है.