केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय रोहतास:बिहार के रोहतास पहुंचे केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के उस बयान की निंदा की है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए 'कायर' शब्द का उपयोग किया गया था. अपने एक दिवसीय दौरे पर रोहतास पहुंचे केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने सासाराम में कहा कि बार-बार कांग्रेस और उसके नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए अपशब्दों का प्रयोग करते हैं. यह उस पार्टी के संस्कार को दर्शाता है. उन्होंने कांग्रेस के नेताओं से इसके लिए माफी मांगने की मांग की है.
पढ़ें- Rahul Disqualification : प्रियंका गांधी का सीधा हमला, कहा- 'पीएम मोदी कायर हैं'
बोले नित्यानंद- 'प्रियंका गांधी मांगे माफी': नित्यानंद राय ने कहा कि जितना अधिक वे लोग प्रधानमंत्री के लिए अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करेंगे, देश के गरीब पिछड़े वर्ग के लोग उतना अधिक अपमानित महसूस करेंगे. आज देश में हर वर्ग के लिए विकास की गंगा बह रही है. दुनिया में भारत की साख बढ़ती जा रही है. ऐसे में न्यायालय द्वारा दंडित करने के बावजूद कांग्रेस के नेता सुधर नहीं रहे हैं. बौखलाहट में प्रधानमंत्री के लिए अनाप-शनाप शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं, जो निंदनीय है.
क्या कहा था प्रियंका गांधी ने:कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता जाने के विरोध में संकल्प सत्याग्रह के दौरान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए कायर शब्द का इस्तेमाल करते हुए बयान दिया था. प्रियंका गांधी ने कहा था कि पीएम मोदी मुझपर भी मुकदमा कीजिए. मेरे शहीद पिता का संसद में अपमान किया जाता है. शहीद के बेटे का अपमान करते हुए उसे मीर जाफर कहा जाता है लेकिन आप पर कोई केस नहीं होता है.
सासाराम आ रहे अमित शाह:बता दें कि 2 अप्रैल को देश के गृह मंत्री अमित शाह सासाराम आ रहे हैं. वे सम्राट अशोक की जयंती समारोह में भाग लेंगे. इस कार्यक्रम की तैयारी को लेकर भाजपा नेता नित्यानंद राय लगातार सासाराम के दौरे पर हैं.