रोहतास :मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गाहे-बगाहे 'लालू राज' पर निशाना साधते रहते हैं. एक बार फिर से समाज सुधार अभियान के दौरान सीएम (CM Nitish Samaj Sudhar Abhiyan In Rohtas ) ने लोगों को पुराने दिनों की याद दिलायी. उन्होंने कहा कि 2005 से पहले लोग शाम के बाद घर से नहीं निकलते थे.
ये भी पढ़ें- सासाराम में CM नीतीश का समाज सुधार अभियान आज, योजनाओं का लेंगे फीडबैक
सभा को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि पहले अपराध चरम पर था. लोग शाम के बाद घर से बाहर नहीं निकलते थे. हमने 24 नवंबर 2005 को जब सत्ता संभाला उसके बाद से लगातार विकास का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि 16 साल से आपकी सेवा करते आ रहे हैं. बिहार कहां था उसे कहां पहुंचाया है.
''2016 से पहले स्कूलों की क्या स्थीति थी. कितनी लड़कियां पढ़ती थी. कितने गरीब-गुरबा तबके के बच्चे पढ़ते थे. क्या बुरा हाल था. कितने लोगों का इलाज होता था. स्वास्थ्य की क्या स्थिति थी. आने-जाने का कोई रास्ता रहता था. शाम होने के बाद कोई घर से बहार निकलता था.''- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार