बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: CM ने किया बाईपास सड़क का शिलान्यास, RJD और JDU विधायक में श्रय लेने की मची होड़ - सासाराम में बाईपास सड़क

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 122 करोड़ की लागत से बायपास सड़क का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शिलान्यास किया. इस दौरान आरजेडी विधायक और जेडीयू के विधायक काम का श्रेय लेने के लिए एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं.

sasaram
sasaram

By

Published : Jun 16, 2020, 4:51 PM IST

Updated : Jun 16, 2020, 10:41 PM IST

रोहतास:सासाराम शहर के लोगों को अब जाम से जल्द ही निजात मिलने वाला है. मंगलवार को सीएम नीतीश कुमार ने वेदा नहर से मुकर गांव तक बाईपास सड़क का शिलान्यास वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए किया. इस दौरान बीजेपी के तमाम विधायक और सासाराम सांसद मौजूद रहे. सासाराम से आरजेडी विधायक डॉक्टर अशोक कुमार ने मुख्यमंत्री से बात करते हुए योजना को स्वीकृति देने के लिए बधाई दी. वहीं जेडीयू विधायक ने इसका श्रेय खुद को दिया.

शिलान्यास कार्यक्रम में मौजूद लोग

इस काम का श्रेय लेने के लिए आरजेडी विधायक डॉ. अशोक कुमार और करगहर के जेडीयू विधायक वशिष्ठ सिंह के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया. आरजेडी विधायक ने कहा कि चुनाव में उन्होंने वादा किया था कि जीतने के बाद शहर के लोगों को जाम की समस्या से निजात दिलाएंगे. लिहाजा मुख्यमंत्री से शहर के लोगों को जाम से निजात दिलाने के लिए बाईपास सड़क के निर्माण के लिए अनुशंसा की थी. इस अनुशंसा के बाद मुख्यमंत्री ने उनको बातों को मानते हुए शहर में बाईपास बनाने का फैसला.

बाईपास सड़क का रोड मैप

करगहर विधायक हुए नाराज

वहीं, आरजेडी के विधायक अशोक कुमार के इस दावे पर करगहर से जेडीयू विधायक वशिष्ठ सिंह आग बबूला हो गए. करगहर विधायक ने कहा कि जाम की समस्या को लेकर वो मुख्यमंत्री से कई बार गुहार लगा चुके हैं. जिसके बाद सरकार की तरफ से उन्हें लिखित तौर पर पत्र मिला कि विधायक की अनुशंसा पर बाईपास सड़क का निर्माण कार्य कराया जा रहा है.

पेश है रिपोर्ट

पटना, बनारस जाना होगा आसान

बता दें कि सासाराम के लोगों को जाम से निजात दिलाने के लिए तकरीबन 122 करोड़ की लागत से बायपास सड़क का निर्माण होगा. इसके लिए विभाग ने डीपीआर तैयार कर लिया है. डीपीआर के तहत बेदा नहर से मोकर गांव तक बाईपास सड़क का निर्माण होगा. इससे बनारस और पटना जाने वाले वाहनों को शहर में प्रवेश नहीं करना पड़ेगा.

शिलान्यास कार्यक्रम में मौजूद जेडीयू विधायक
Last Updated : Jun 16, 2020, 10:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details