रोहतास:सासाराम शहर के लोगों को अब जाम से जल्द ही निजात मिलने वाला है. मंगलवार को सीएम नीतीश कुमार ने वेदा नहर से मुकर गांव तक बाईपास सड़क का शिलान्यास वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए किया. इस दौरान बीजेपी के तमाम विधायक और सासाराम सांसद मौजूद रहे. सासाराम से आरजेडी विधायक डॉक्टर अशोक कुमार ने मुख्यमंत्री से बात करते हुए योजना को स्वीकृति देने के लिए बधाई दी. वहीं जेडीयू विधायक ने इसका श्रेय खुद को दिया.
इस काम का श्रेय लेने के लिए आरजेडी विधायक डॉ. अशोक कुमार और करगहर के जेडीयू विधायक वशिष्ठ सिंह के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया. आरजेडी विधायक ने कहा कि चुनाव में उन्होंने वादा किया था कि जीतने के बाद शहर के लोगों को जाम की समस्या से निजात दिलाएंगे. लिहाजा मुख्यमंत्री से शहर के लोगों को जाम से निजात दिलाने के लिए बाईपास सड़क के निर्माण के लिए अनुशंसा की थी. इस अनुशंसा के बाद मुख्यमंत्री ने उनको बातों को मानते हुए शहर में बाईपास बनाने का फैसला.
करगहर विधायक हुए नाराज