बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: 9वीं के छात्र की मौत, दोस्तों पर जहर देकर मारने का आरोप - दोस्तों पर जहर देकर मारने का आरोप

रोहतास के नगर थाना क्षेत्र में 9वीं में पढ़ने वाले छात्र की स्कूल से लौटने के बाद तबियत खराब हो गयी. जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहां उसकी मौत हो गयी.

परिजन
परिजन

By

Published : Feb 21, 2021, 1:05 PM IST

रोहतासःजिले के नगर थाना क्षेत्र के फजलगंज में 9वीं के छात्र की घर आने पर अचानक तबियत बिगड़ गयी. तबियत बिगड़ने पर आनन-फानन में उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान छात्र की मौत हो गयी. वहीं मृतक छात्र के परिजनों ने उसके दोस्तों पर जहर देकर मारने का आरोप लगाया है.

घर लौटने पर बिगड़ी तबियत
जानकारी के मुताबिक, नगर थाना क्षेत्र के फजलगंज का रहने वाला छात्र आदित्य नारायण पांडे डीएवी स्कूल में 9वीं कक्षा का छात्र था. वह स्कूल से घर लौटा तो उसकी तबियत एकाएक बिगड़ गयी. जिसके बाद परिजन उसे लेकर अस्पताल गये. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.

ये भी पढ़ें- मैट्रिक की परीक्षा देने के दौरान बिगड़ी छात्र की तबीयत, इलाज के दौरान मौत

दोस्तों पर जहर देने का आरोप
वहीं छात्र के पिता का आरोप है कि कल स्कूल से लौटने के दौरान आदित्य को उसके सहपाठी घुमाने के लिए मुगलसराय ले गए. रास्ते में उसे पेय पदार्थ में जहर मिलाकर पिला दिया. जिसके बाद उसे बाइक से घर छोड़ गये. घर आने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी. उसे नजदीक के क्लीनिक में ले जाया जा रहा था. अस्पताल ले जाने पर उसकी मौत हो गई.

जांच में जुटी पुलिस
परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया और मामले की जांच-पड़ताल में जुट गयी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details