बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास पुलिस के स्पेशल ड्राइव में दो कुख्यात बदमाश सहित नौ गिरफ्तार - रोहतास एसपी आशीष भारती

रोहतास में पुलिस की स्पेशल टीम ने ड्राइव चलाकर हत्या के 9 आरोपियों को (Nine Murder Accused Arrested In Rohtas) गिरफ्तार किया है. यह ड्राइव जिले के एसपी आशीष भारती के नेतृत्व में चलाया गया था. सभी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है. पढ़ें पूरी खबर....

रोहतास पुलिस के स्पेशल ड्राइव में नौ आरोपी गिरफ्तार
रोहतास पुलिस के स्पेशल ड्राइव में नौ आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jun 9, 2022, 9:18 PM IST

रोहतास:बिहार में अपराध (Crime In Bihar) पर रोक लगाने के लिए पुलिस प्रशासन लगातार कोशिश कर रही है. इसी क्रम में रोहतास जिले में पुलिस ने स्पेशल टीम ने ड्राइव चलाकर अलग-अलग इलाकों से कुल 9 कुख्यात अपराधियों को दबोचा है. मामले की जानकारी देते हुए रोहतास एसपी आशीष भारती (Rohtas SP Ashish Bharti) ने बताया कि पुलिस के हत्थे चढ़े इन कुख्यात अपराधियों पर हत्या जैसे मामले के गंभीर आरोप दर्ज हैं.


यह भी पढ़ें:'मेरे नाती को उसके बाप और उसकी सौतेली मां ने मार डाला'

दो कुख्यात बदमाश गिरफ्तार:उन्होंने बताया कि जिले के तिलौथू इलाके से 1 माह पूर्व एक महिला की हत्या के मामले में संलिप्त दो अपराधियों को भी गिरफ्तार किया गया है. जिन्हें पुलिस को काफी दिनों से तलाश कर रही थी. विशेष टीम इनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी. इसी क्रम में तिलौथू इलाके के सेवई व मित्रसेनपुर गांव में छापेमारी के दौरान घेराबंदी कर दोनों कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया. जिनकी पहचान रविंद्र कुमार और अमरजीत उर्फ गोलू को के रूप में हुई है.

यह भी पढ़ें:तीन दिन से लापता डॉक्टर का शव बरामद, जहर देकर हत्या की आशंका

चोरी के दौरान महिला की हत्या: उन्होंने बताया कि दोनों पर एक घर मे चोरी करने के दौरान जदिका देवी नाम की महिला की गला दबाकर हत्या करने का आरोप है. इस हत्याकांड में दोनों मे अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. वहीं दिनारा इलाके से एसआईटी की टीम ने कुल 7 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. जिसमें बलिराम मुसहर, सुग्रीव मुसहर, मंजू मुसहर, रुदल मुसहर, संजू मुसहर ,सुनील मुसहर व सूरज मुसहर शामिल हैं. इन पर दिनारा थाना अंतर्गत बरारी गांव में शराब बेचने का विरोध करने पर एक व्यक्ति की हत्या करने का आरोप है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details