रोहतास:बिहार में अपराध (Crime In Bihar) पर रोक लगाने के लिए पुलिस प्रशासन लगातार कोशिश कर रही है. इसी क्रम में रोहतास जिले में पुलिस ने स्पेशल टीम ने ड्राइव चलाकर अलग-अलग इलाकों से कुल 9 कुख्यात अपराधियों को दबोचा है. मामले की जानकारी देते हुए रोहतास एसपी आशीष भारती (Rohtas SP Ashish Bharti) ने बताया कि पुलिस के हत्थे चढ़े इन कुख्यात अपराधियों पर हत्या जैसे मामले के गंभीर आरोप दर्ज हैं.
यह भी पढ़ें:'मेरे नाती को उसके बाप और उसकी सौतेली मां ने मार डाला'
दो कुख्यात बदमाश गिरफ्तार:उन्होंने बताया कि जिले के तिलौथू इलाके से 1 माह पूर्व एक महिला की हत्या के मामले में संलिप्त दो अपराधियों को भी गिरफ्तार किया गया है. जिन्हें पुलिस को काफी दिनों से तलाश कर रही थी. विशेष टीम इनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी. इसी क्रम में तिलौथू इलाके के सेवई व मित्रसेनपुर गांव में छापेमारी के दौरान घेराबंदी कर दोनों कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया. जिनकी पहचान रविंद्र कुमार और अमरजीत उर्फ गोलू को के रूप में हुई है.