बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छापेमारी अभियान के दौरान NH-2 पर लगा भीषण जाम, भूख और प्यास से तड़प रहे ट्रक ड्राइवर

रोहतास में अवैध बालू के कारोबार पर रोक लगाने के लिए नेशनल हाईवे-2 पर छापेमारी अभियान चलाया गया. इस अभियान की वजह से सड़क पर भीषण जाम लग गया.

भीषण जाम
भीषण जाम

By

Published : Jun 11, 2020, 4:47 PM IST

Updated : Jun 13, 2020, 3:51 PM IST

रोहतास: जिले के नेशनल हाईवे-2 के टोल प्लाजा पर गुरुवार को सुबह से ही भीषण जाम भीषण जाम लग गया. जिसकी वजह से जाम में सैकड़ों ट्रकें फंसी गई हैं. ऐसे में घंटों जाम में फंसे रहने की वजह से बाद ट्रक ड्राइवर भूख और प्यास परेशान नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि ओवरलोडिंग बालू लदे ट्रकों को प्रशासन की ओर से छापेमारी कर सैकड़ों ट्रकों को सड़क के किनारे खड़ा कर दिया गया है. जिसके कारण नेशनल हाईवे-2 पर जाम लग गया.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

नेशनल हाईवे-2 पर लगा भीषण जाम
वहीं, इस दौरान जाम में फंसे कई ट्रक के ड्राइवर ने बताया कि वह रात से ही इस जाम में फंसे हुए हैं. लेकिन जिला प्रशासन ने जाम को खुलवाने के लिए अभी तक कोई पहल नहीं की. उत्तर प्रदेश जा रहे एक ट्रक ड्राइवर ने बताया कि भीषण गर्मी के कारण और भी परेशानी हो रही है. जाम होने की वजह से भूख और प्यास से परेशान हैं. सड़क के किनारे कोई भी होटल या ढ़ाबा न होने से भूखे रहना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन की वजह से पहले ही काम बंद था वहीं, अब छापेमारी अभियान से परेशान हैं.

NH-2 पर लगा जाम

धड़ल्ले से चल रहा अवैध बालू का कारोबार
बता दें कि जिले में अवैध बालू का काला कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है. जिसके कारण आए दिन नेशनल हाईवे-2 पर छापेमारी अभियान चलाया जाता है. ओवरलोडेड वाहन टोल प्लाजा से ही गुजरती है. लिहाजा ओवरलोडेड वाहनों के खिलाफ जिला प्रशासन की ओर से छापेमारी की जा रही है. जिसके बाद सैकड़ों ओवरलोडेड बालू लदे ट्रकों को नेशनल हाईवे-2 के किनारे खड़ा कर दिया गया. बहरहाल अगर हालात यही रहे तो यहां की स्थिति बद से बदतर हो जाएगी. क्योंकि आए दिन यहां से ओवरलोडेड वाहन गुजरने से सड़कों को भी काफी नुकसान होगा.

Last Updated : Jun 13, 2020, 3:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details