बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: नवविवाहिता ने फांसी लगाकर दी जान, भाई ने ससुरालवालों पर लगाया गला दबाकर हत्या करने का आरोप - बिहार अपडेट न्यूज

कड़े कानून के बाद भी बेटियों पर अत्याचार थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला रोहतास जिले के करगहर से है, जहां रुपैठा गांव में अंशुप्रिया नामक एक नवविवाहिता की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई. पढ़ें पूरी खबर..

death
death

By

Published : Oct 1, 2021, 3:20 PM IST

रोहतास:बिहार के रोहतासजिले में एक नव विवाहिता की संदिग्ध स्थिति में मौत ( Newlyweds Hanged Themselves ) हो गई. मौत की वजह फांसी बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस ( Rohtas Police ) मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के अनुसार, करगहर थाना इलाके के रुपैठा गांव में अंशुप्रिया नामक एक महिला ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. खुदकुशी कारण पति-पत्नी का आपसी विवाद बताया जा रहा है. वहीं मृतका के परिजनों का कहना है कि उसकी गला दबाकर हत्या की गई है.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- प्रेमी से मिलने गई युवती से खेत में गैंगरेप, पुलिस ने 4 आरोपितों को किया गिरफ्तार

बताया जाता है कि अंशुप्रिया की शादी 30 अप्रैल 2021 रुपैठा गांव में हुई थी. वह गर्भवती थी. ससुराल वालों का कहना है कि पति-पत्नी में आए दिन झगड़ा हुआ करता था. उसी झगड़े के कारण अंशुप्रिया ने घर में ही फंदे से लटककर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली.

जबकि मृतका के भाई नीतीश का कहना है कि हाल ही में उसकी बहन से उन लोगों की बात हुई थी, तो कोई वैसा विवाद नहीं था. लेकिन अचानक सूचना मिली कि अंशुप्रिया ने फांसी लगा ली है और उसकी मौत हो गई है.

ये भी पढ़ें-वैशाली छात्रा हत्याकांड: पोस्टमार्टम में दुष्कर्म की पुष्टि नहीं, परिजन बोले- 'रिपोर्ट गलत, CBI से हो जांच'

मृतक महिला के भाई का आरोप है कि 21 वर्षीय अंशुप्रिया का पति उसके साथ मारपीट करता था. भाई के अनुसार, उसकी बहन की गला दबाकर हत्या की गई है. जबकि ससुरालवालों का कहना है कि उसने खुदकुशी की है.

फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं मायके वालों की शिकायत पर मामले की जांच कर रही है.

नोट- आपके शहर या आपके आसपास दुष्कर्म या अत्याचार संबंधित मामला संज्ञान में आता है, तो आप इसकी सूचना 18003456247/ 0612-2320047/ 221431/ 9304264570 (बिहार महिला पुलिस हेल्पलाइन) नंबर पर दे सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details