बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास में सड़क किनारे फेंका मिला नवजात, लोगों ने कहा- कैसी है मां? - ममता को कलंकित करने वाली घटना

रोहतास से मां की ममता को कलंकित करने वाली घटना सामने आई है. यहां सड़क किनारे एक नवजात शिशु (Newborn Found In Rohtas) फेंका हुआ मिला, राहगीरों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. आनन-फानन में पुलिस ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया.

अस्पताल में नवजात शिशु
अस्पताल में नवजात शिशु

By

Published : Oct 5, 2022, 10:30 AM IST

Updated : Oct 5, 2022, 11:11 AM IST

रोहतासःबिहार के रोहतास से मानवता को शर्मसारकर देने वाला मामला सामने आया है. यहां दशहरे से एक दिन पहले ही अहले सुबह एक नवजात (Newborn Found Lying Onside Road In Rohtas) बच्चा सड़क किनारे फेंका मिला. जिसे देख वहां मौजूद लोग हैरत में पड़ गए. वहीं कई महिलाएं उस औरत को कोसने लगीं, जिसने नवजात को फेंकने की हिमाकत की. नवजात बच्चे को सड़क पर पड़ा देख राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे को उठाकर सासाराम के सदर अस्पताल पहुंचाया. मामला नगर थाना क्षेत्र के गौरक्षणी मोहल्ले का है.

ये भी पढ़ेंःभोजपुर सदर अस्पताल की नाली में मिली नवजात बच्ची, डीएम ने उसका नाम रखा 'दुर्गा'

पुलिस ने पहुंचाया सदर अस्पतालः सूत्रों के मुताबिक गौरक्षणी मोहल्ले में एक नवजात बच्चा सुनसान इलाके में फेंका पड़ा मिला. इसकी सूचना जब पुलिस को मिली तो पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर नवजात बच्चे को आनन-फानन में सदर अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टर द्वारा उसका बेहतर इलाज किया जा रहा है. इस मामले जानकारी देते हुए ड्यूटी पर तैनात डॉ पंकज कुमार ने बताया कि अहले सुबह एक नवजात बच्चे को पुलिस ने इलाज के लिए लाया, जिसे प्राथमिक उपचार करने के बाद सदर अस्पताल के SNCU वार्ड में भर्ती कराया गया है.

"अहले सुबह एक नवजात बच्चे को लेकर पुलिस आई थी, नवजात शिशु महज एक दिन का है, बच्चे को रेडिएंट वार्मर में इलाज के लिए रखा गया है. डॉक्टर्स की टीम निगरानी कर रही है"-डॉ पंकज कुमार, चिकित्सक

मामले की जांच में जुटी पुलिसःडॉ पंकज कुमार ने बताया कि नवजात शिशु महज एक दिन का है, बच्चे को रेडिएंट वार्मर में इलाज के लिए रखा गया है. डॉक्टर्स की टीम निगरानी कर रही है. उन्होंने बताया कि फिलहाल नवजात बच्चे की स्थिति सामान्य है. वहीं पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी है.

यह भी पढ़ें:जहानाबाद: लावारिस हालत में मिली नवजात, ANM को मिला बच्ची की देखरेख का जिम्मा

Last Updated : Oct 5, 2022, 11:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details