रोहतासः बिहार के रोहतास में मानवता शर्मसारकरने वाला मामला सामने आया है. जहां एक मां ने ममता का गला घोट फूल जैसी बेटी को कचरे के ढेर पर फेंक (Newborn baby found In Rohtas) दिया. कचरे के ढ़ेर से नवजाच बच्ची के मिलने से लोगों की जुबान पर एक ही बात है, आखिर उस मां की क्या मजबूरी थी, बेटी पैदा हुई इसलिए फेंक गई या फिर कुछ और बात थी? किस तरह एक मां अपने कलेजे के टुकड़े को कचरे के ढेर पर फेंककर चली गई.
यह भी पढ़ेंःनवादा में में मानवता शर्मसार, नदी में मिला नवजात का शव
रोहतास में फूल जैसी बेटी को कचरे के ढेर पर फेंका रोने की आवाज पर लोगों की पड़ी नजरः दरअसल, मामला कोचस थाना क्षेत्र का है. जहां कचरे के ढेर पर एक नवजात बच्ची को मिली है. बच्ची के रोने की आवाच पर राह चल रहे लोगों की नजर पड़ी. इसके बाद स्थानीय लोगों को इसकी जानकारी दी गई. सूचना पर लोग इकट्ठा हो गए. किसी ने पुलिस को इसकी सूचना दी. इसके बाद बच्ची को कचरे के ढेर से उठाकर पुलिस ने कोचस के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया. जहां बच्ची की मेडिकल जांच की गई. इसके बाद स्थानीय प्रशासन व चाइल्ड हेल्पलाइन को सूचना दी गई.
बच्चे की पहचान की जा रही हैः हलांकि बच्चे की पहचान की कोशिश की जा रही है. बच्ची नवजात है इसलिए उसका पहचान मुश्किल है. फिलहाल उसे कोचस के पीएचसी में ही रखा गया है. बच्ची की पहचान के लिए उसकी फोटोग्राफी भी कराई गई है. साथ ही चाइल्ड हेल्पलाइन के टीम के लोग बच्चे की देखरेख कर रहे हैं.
"अज्ञात अवस्था में एक बच्ची मिली है. अस्पताल प्रभारी की ओर से एसी सूचना आई थी. एंबुलेंस के माध्यम से बच्ची को अस्पताल लाया गया है. बच्ची को वार्मर मशीन में रखा गया है. इसके बाद एसएनसीयू में सासाराम भेज दिया गया है."-रोहिणी कुमारी, नर्स