रोहतास:बिहार में संशोधित परिवहन एक्ट को लेकर सड़कों पर आए दिन पुलिस और पब्लिक के बीच में विवाद जारी है. जिले के डेहरी में गाड़ियों के चालान का खेल-खेला जा रहा है. खासकर डेहरी के नगर थाना की स्थिति यह है कि बिना हेलमेट तथा ड्राइविंग लाइसेंस वाले वाहनों को पकड़ा तो जाता है, लेकिन थाने से लोग बिना चालान दिए ही गाड़ी लेकर निकल जा रहे हैं.
रोहतास में उड़ी नए MV एक्ट की धज्जियां, चेकिंग में पकड़ी गईं गाड़ियों का नहीं हुआ चालान - रोहतास
डेहरी में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने कई गाड़ियों को पकड़ा था, लेकिन थाने से वाहन के चालक को बिना चालान काटे ही छोड़ दिया गया. जिसके बाद चालक के द्वारा मीडिया को चालान नहीं दिखाने पर मामला का खुलासा हुआ.
पुलिस पर चलान नहीं काटने का आरोप
दरअसल, यह समझना मुश्किल है कि थाने के अंदर चालान का कौन सा खेल चल रहा है. गुरुवार को डिहरी पुलिस जब वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी. तो इस क्रम में पुलिस ने कई गाड़ियां को पकड़ कर थाना लाया था, लेकिन थाने के अंदर चालान की राशि दिए बिना लोग अपनी-अपनी गाड़ियां लेकर जाते दिखे. थाने के अंदर से बिना चालान कटाये निकल रही गाड़ियों को जब मीडिया कर्मियों ने रोककर पूछा. क्या आपने चालान के रूप में राशि जमा की है? उसकी रसीद मिली है? तो वाहन चालकों ने कहा कि बड़ा बाबू से बात हो गई है.
अधिकारी बोलने को तैयार नहीं
वहीं, मीडिया को इसकी पूछताछ करता देख पुलिसकर्मियों ने छोड़ी गई गाड़ियों को दोबारा पकड़ कर फिर थाने लाया. अब आप आराम से समझ सकते हैं कि ये चालान के नाम पर डिहरी थाना के अंदर कौन सा खेल चल रहा है. फिलहाल इस मामले पर कोई भी अधिकारी बोलने को तैयार नहीं है.