रोहतास:जिले में किसान की हत्या मामले में डेहरी के एएसपी संजय कुमार ने खुलासा करते हुए बताया कि अकोढ़ी गोला इलाके के लंकेश्वर बिगहा में महज एक कट्ठे जमीन को लेकर अवधेश शर्मा और जय राम शर्मा के बीच काफी दिनों से विवाद था. 55 वर्षीय अवधेश शर्मा ने अपने नाम से जमीन की खुद रजिस्ट्री भी करा रखी थी.
रोहतास:जमीन के लिए भतीजे ने की चाचा की हत्या, आरोपियों के घर से हथियारों का जखीरा बरामद - Farmer murdered in Rohtas
रोहतास पुलिस को अकोढ़ीगोला इलाके में किसान की हत्या मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है. मामले में पुलिस ने पांच नामजद अभियुक्तों में से एक महिला समेत 4 को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, वारदात में इस्तेमाल किये गए हथियार को भी बरामद कर लिया.
![रोहतास:जमीन के लिए भतीजे ने की चाचा की हत्या, आरोपियों के घर से हथियारों का जखीरा बरामद हथियारों का जखीरा बरामद](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10005424-thumbnail-3x2-rohtas-aressted.jpg)
हथियारों का जखीरा बरामद
बावजूद इसके अवधेश के चचेरे भाई जयराम शर्मा अपने घर के पीछे जमीन होने के कारण उस पर अपना हक जमाना चाह रहा था. इसी विवाद के चलते जयराम शर्मा के बेटे धर्म देव शर्मा और सूर्य देव शर्मा ने अवधेश शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी थी.
जमीन के लिए चाचा की हत्या
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले में पांच नामजद अभियुक्तों में से महिला समेत चार को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, उनके पास से तीन एक नाली देसी बंदूक, एक देसी राइफल और 9 खोखे भी बरामद किए.