बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सासाराम: लॉक डाउन के बाद सड़क पर भटक रहे थे कई नेपाली युवक, पुलिस ने हिरासत में लिया - बिहार में कोरोना वायरस के मामले

देशव्यापी लॉक डाउन के बाद आधा दर्जन से अधिक नेपाली युवक सासाराम में भटकते देखे गए. जिसके बाद स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंच पर उन्हें हिरासत में लिया.

भटकने को मजबूर हैं नेपाली युवक
भटकने को मजबूर हैं नेपाली युवक

By

Published : Mar 26, 2020, 5:52 PM IST

रोहतास:कोरोना वायरस और लॉक डाउन के कारण देशवासियों के जीवन में ब्रेक लग गया है. लोग जहां-तहां कैद हो गए हैं. इस बीच सासाराम में तकरीबन आधा दर्जन से अधिक नेपाली युवक फंसे हुए हैं. ये लोग सासाराम की सड़कों पर दर-दर भटकने को मजबूर हो गए हैं.

जानकारी के मुताबिक ये सभी युवक नेपाल से बक्सर और आसपास के इलाकों में दुकान चलाकर गुजर-बसर करते थे. अधिकांश युवक मोमोज की दुकान चलाते थे. लेकिन, लॉक डाउन के बाद जब ये वापस जाने लगे तो बस वाले ने इन्हें सासाराम में उतार दिया. जिसके बाद ये लगातार सासाराम में ही भटक रहे हैं.

निगरानी में लगी पुलिस

किराये पर मकान नहीं दे रहे लोग- नेपाली युवक
नेपाल के रहने वाले एक युवक ने बताया कि सासाराम में उन्हें कोई किराये पर घर नहीं दे रहा है. लोग भगा दे रहे हैं. जब उनलोगों ने नेपाल जाने के लिए थाने से परमिशन मांगी तो वहां भी कोई सुनवाई नहीं हुई. मजबूरी में वे सड़कों पर रात गुजार रहे हैं. वहीं, एक युवक से स्क्रीनिंग की बात पूछने पर उसने कहा कि अभी तक प्रशासन की ओर से उनकी स्क्रीनिंग नहीं की गई है.

सूचना के बाद इलाके में सनसनी
बहरहाल, इस मामले की सूचना मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. लोग डरे सहमे हुए हैं. वहीं, पुलिस भी सूचना पाकर पहुंची और सभी नेपाली युवकों को पूछताछ के लिए थाने ले गई. फिलहाल, पुलिस इस पूरे मामले पर कुछ भी कहने से बच रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details