रोहतास: बिहार के रोहतास (Crime in Rohtas) जिले में डायन-बिसाही, ओझा-गुणी का आरोप लगाते हुए एक दंपति की पिटाई (Couple Beating in Rohtas) कर दी गई. दंपति की एक बेटी के साथ भी मारपीट की गई. 3 लोग घायल बताए जा रहे हैं. पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए सासाराम सदर अस्पताल (Sasaram Sadar Hospital) भेज दिया और मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें-रोहतास में दर्जनों राउंड हुई फायरिंग, लोगों ने मुखिया प्रत्याशी के पति की गाड़ी को फूंका
जिले के दरिगांव सहायक थाना क्षेत्र के कोटा गांव की घटना बताई जा रही है. घायल बृजलाल राम तथा उसकी पत्नी लक्ष्मीना देवी दरीगांव थाना पहुंचे. घायल बृजलाल राम ने बताया कि उसका पड़ोसी नंदू राम के घर दो दिन पूर्व नाती का जन्म हुआ था. किसी कारण से बच्चे की मृत्यु हो गई.