बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अस्पताल कर्मियों की बड़ी लापरवाही, बिना मास्क लगाए कर रहे जांच सैंपल कलेक्ट - rohtas news

सासाराम के सदर अस्पताल के कोविड-19 एंटीजन सैंपल जांच केंद्र पर स्वास्थ्य कर्मी की बड़ी लापरवाही देखने को मिली है. जहां कोरोना का सैंपल लेने वाले स्वास्थ्य कर्मी बिना मास्क का इस्तेमाल किए ही जांच सैंपल कलेक्ट कर रहे हैं.

mask_
mask_

By

Published : Aug 8, 2020, 1:07 PM IST

रोहतासः जिला मुख्यालय के सदर अस्पताल में कर्मियों की बड़ी लापरवाही देखने को मिली है. जहां कोरोना वायरस के जांच सैंपल केंद्र पर बिना मास्क का इस्तेमाल के ही लिया जा रहा है.

अस्पताल कर्मियों की बड़ी लापरवाही
सासाराम के सदर अस्पताल के कोविड-19 एंटीजन सैंपल जांच केंद्र पर स्वास्थ्य कर्मी की बड़ी लापरवाही देखने को मिली है. जहां कोरोना वायरस का सैंपल लेने वाले स्वास्थ्य कर्मी बिना मास्क का इस्तेमाल किए ही जांच सैंपल कलेक्ट कर रहे हैं. स्वास्थ विभाग के कर्मचारी लोगों के लिए मुसीबत बन सकते हैं.

जाहिर है एक तरफ जहां आम लोगों को मास्क नहीं लगाने पर प्रशासन की ओर से फाइन वसूला जा रहा है. जबकि दूसरी तरफ खुद स्वास्थ्य विभाग के कर्मी बिना मास्क लगाकर ही कोरोना वायरस की जांच के लिए सैंपल कलेक्ट कर रहे हैं.

देखें पूरी रिपोर्ट

बिना मास्क लगाए अस्पताल कर्मी कर रहे जांच सैंपल कलेक्ट
इस दौरान जांच केंद्र पर काम करने वाले एक वीरेंद्र गिरी सदर अस्पताल में रसोईया के पद पर तैनात हैं. लेकिन फिलहाल उसकी ड्यूटी कोविड-19 के जांच केंद्र पर सैम्पल लेने के लिए अस्पताल प्रशासन की ओर से लगाया गया है. इस दौरान बिना मास्क लगाकर ही लोगों से जांच सैंपल कलेक्ट कर रहे थे. वहीं जब ईटीवी भारत की टीम मौके पर पहुंची तो स्वास्थ्य कर्मी से मास्क नहीं लगाने को लेकर सवाल किया. जिस पर स्वास्थ्य कर्मी ने बताया कि काम के बोझ के कारण वह मास्क लगाना भूल गए थे.

विभाग को उठाना चाहिए सख्त कदम
बहरहाल स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी की ओर से मास्क का इस्तेमाल नहीं करना लोगों के लिए मुसीबत बन सकता है. जाहिर है ऐसी लापरवाही करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों पर विभाग को सख्त कदम उठाना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details