रोहतास: जिले में लोकसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं. नामांकन के पांचवे दिन काराकाट संसदीय क्षेत्र से एनडीए के उम्मीदवार महाबली सिंह ने अपना नामांकन भरा. नामांकन करते ही उन्होंने उपेंद्र कुशवाहा पर जमकर हमला बोला.
महाबली सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार ने सबका साथ सबका विकास के नारों के साथ बिहार में विकास किया है. जिससे साफ जाहिर है कि केंद्र में फिर से मोदी की ही सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि काराकाट की जनता ने उन्हें चुनाव लड़ने के लिए बुलाया है. लिहाजा इस बार जनता ने तय किया है कि वैसे उम्मीदवार को चुनाव नहीं जिताना है जो पार्टी के साथ धोखाबाजी करते हैं.
जाति के सहारे वोट का आरोप