रोहतास: जिले में विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण की चुनावी सरगर्मी काफी तेज हो गई है. प्रत्याशी अपने दल-बल के साथ गांव-गांव घूमकर मतदाताओं को रिझाने की कोशिश कर रहे हैं. दिनारा विधानसभा के एनडीए प्रत्याशी जय कुमार सिंह विधानसभा के गांव-गांव घूमकर मतदाताओं से मुलाकात कर रहे हैं.
रोहतास में चुनाव को लेकर तैयारियां तेज, NDA प्रत्याशी ने विधानसभा क्षेत्र में किया जनसंपर्क - बिहार विधानसभा चुनाव 2020 अपडेट
जिले में विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं. जिले में चुनाव को लेकर प्रत्याशी गांव-गांव घूमकर लोगों से मतदान करने की अपील कर रहे हैं. वहीं दिनारा विधानसभा के एनडीए प्रत्याशी भी लोगों से मतदान करने की अपील कर रहे हैं.
'जनता की सेवा के लिए तन-मन समर्पित'
एनडीए उम्मीदवार जय कुमार सिंह ने कहा कि दिनारा विधानसभा के जनता के लिए तन-मन समर्पित हैं. जनता जनार्दन की सेवा विगत 10 वर्षों से करते आ रहे हैं और आगे भी जनता के प्यार और आशीर्वाद की जरूरत है. उन्होंने कहा कि ये सब जनता के सहयोग से ही सम्भव हो सकेगा. उन्होंने क्षेत्र के विकास के संबंध में बताया कि दिनारा में पॉलिटेक्निक कॉलेज की नींव पड़ चुकी है. दावथ में जाम की समस्या का निदान हो चुका है और बहुत जल्द बाईपास बनाने का काम शुरू किया जा रहा है.
कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत
दावथ बाजार पहुंचने पर वहा कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने उनका भव्य स्वागत किया. स्थानीय निवासी मिथिलेश लाल की माता जी का स्वर्गवास हो गया था, जहां जय कुमार सिंह ने पहुंचकर परिवार को सांत्वना दी. उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना भी की.