रोहतास:बुधवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के कार्यकर्ताओं ने कृषि कानून को वापस लेने व अन्य मांगों को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका. साथ ही एनसीपी के कार्यकर्ताओं ने नीतीश सरकार पर भ्रष्टाचारी को शरण देने और बचाने का आरोप लगाया.
कृषि कानून के खिलाफ किया प्रदर्शन
दरअसल, जिला मुख्यालय सासाराम के समाहरणालय के समक्ष एनसीपी के जिलाध्यक्ष आशुतोष सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष आशुतोष सिंह ने कहा कि केंद्र की सरकार किसानों के हित में काम नहीं कर रही है. किसानों की मांग जायज है. इसको लेकर केंद्र सरकार को किसान कानून वापस ले लेना चाहिए.