बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: कृषि कानून के विरोध में NCP कार्यकर्ताओं ने फूंका पीएम मोदी का पुतला - farming law

रोहतास में एनसीपी के कार्यकर्ताओं ने कृषि कानून को वापस लेने को लेकर पीएम मोदी का पुतला फूंका. इसके अलावा क्राइम को लेकर नीतीश सरकार पर हमला किया.

NCP
एनसीपी कार्यकर्ता

By

Published : Feb 3, 2021, 8:54 PM IST

रोहतास:बुधवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के कार्यकर्ताओं ने कृषि कानून को वापस लेने व अन्य मांगों को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका. साथ ही एनसीपी के कार्यकर्ताओं ने नीतीश सरकार पर भ्रष्टाचारी को शरण देने और बचाने का आरोप लगाया.

पीएम मोदी की पुतला फूंका

कृषि कानून के खिलाफ किया प्रदर्शन
दरअसल, जिला मुख्यालय सासाराम के समाहरणालय के समक्ष एनसीपी के जिलाध्यक्ष आशुतोष सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष आशुतोष सिंह ने कहा कि केंद्र की सरकार किसानों के हित में काम नहीं कर रही है. किसानों की मांग जायज है. इसको लेकर केंद्र सरकार को किसान कानून वापस ले लेना चाहिए.

पढ़ें:विधायकों को तोड़ने की मंशा कभी नहीं होगी पूरी: मदन मोहन झा

इसके अलावा सासाराम में जल जमाव, गंदगी और सड़क जाम की समस्या को जल्द से जल्द दूर करने की भी मांग की. बता दें कि इससे पहले भी एनसीपी के कार्यकर्ताओं ने कृषि कानून वापस लेने की मांग को लेकर धरना भी दिया है. वहीं, जिलाधिकारी को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन भी सौंपा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details