बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास में NCB की बड़ी कार्रवाई, शोरूम से हेरोइन जब्त...दो लोग हिरासत में - Narcotics Control Bureau

बिहार के रोहतास जिले से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां डेहरी इलाके में एनसीबी (NCB) ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पढ़ें पूरी खबर..

NCB seizes heroin from shoe showroom in Rohtas
NCB seizes heroin from shoe showroom in Rohtas

By

Published : Nov 6, 2021, 9:11 PM IST

Updated : Nov 6, 2021, 9:25 PM IST

रोहतास:बिहार के रोहतास जिले से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Narcotics Control Bureau) की टीम ने डेहरी थाना के सामने एक जूते-चप्पल के अधिकृत शोरूम में छापेमारी के दौरान 200 ग्राम हेरोइन बरामद किया है. इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया है. वहीं, इस पूरे मामले से स्थानीय पुलिस को भी टीम से अलग रखा गया है.

यह भी पढ़ें -गया के पूर्व DTO अजय कुमार ठाकुर के आवास पर निगरानी का छापा, करोड़ों के घोटाले का है मामले

एनसीबी के अधिकारियों की मानें तो मामले में दुकानदार को हिरासत में लिया गया है. पूछताछ जारी है. साथ ही बारीकी से सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. अधिकारी ने बताया कि एनसीबी कंट्रोल रूम को गुप्त सूचना मिली थी. जिसके आधार पर डेहरी थाना के सामने शोरूम में छापेमारी की गई.

अधिकारी ने बताया कि छापेमारी के दौरान 200 ग्राम हीरोइन बरामद किया गया है. साथ ही दुकानदार सहित दो लोगों को भी हिरासत में लिया गया है. बरामद हेरोइन कहां से आया है और इस खेप को कहां ले जानी थी. इस पूरे मामले की फिलहाल जांच की जा रही है. जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

यह भी पढ़ें -भोजपुर में एक करोड़ की हेरोइन बरामद, 4 लोग गिरफ्तार

Last Updated : Nov 6, 2021, 9:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details