सासाराम: बिहार के रोहतास में दो तस्करों को गिरफ्तार किया (NCB Arrests Two Criminals in Rohtas ) है. जिले के विक्रमगंज से इन दोनों तस्करों को 390 ग्राम हेरोइन के साथ पकड़ा गया है. इस कार्रवाई में एनसीबी के साथ रोहतास पुलिस ने भी मिलकर कार्रवाई की. दोनों तस्कर झारखंड के चतरा जिले के रहने वाले हैं.
ये भी पढ़ें-NCB पटना की टीम ने पकड़ा 994 किलो गांजा, अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 1 करोड़ है कीमत
390 ग्राम हेरोइन बरामद : इस मामले पर रोहतास एसपी आशीष भारती (Ashish Bharti) ने कहा कि दोनों तस्करों के पास से बरामद हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लाखों रुपये में आंकी जा रही है. उन्होंने बताया कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने यह कार्रवाई की है. ये दोनों तस्कर कुल 390 ग्राम हेरोइन लेकर लग्जरी बस से झारखंड से बक्सर आ रहे थे. गुप्त सूचना के आधार पर जांच करने पहुंची एनसीबी और रोहतास पुलिस की टीम ने बस की तलाशी ली. उसके बाद दोनों को हेरोइन के साथ बिक्रमगंज के तेंदूनी चौक पर धर दबोचा.
ये भी पढ़ें- वैशाली में 80 लाख की शराब जब्त, 4 तस्कर गिरफ्तार, 2 ट्रक और 1 कार बरामद
हिरासत में दोनों तस्कर: इस मामले में गिरफ्तार किये गये दोनों तस्करों की पहचान संजीव कुमार मिश्रा और संजय कुमार के रूप में हुई है. दोनों तस्कर झारखंड के चतरा जिले स्थित कुंडा गांव के रहने वाले हैं. रोहतास एसपी ने बताया कि पटना से आई एनसीबी की टीम दोनों तस्करों को हिरासत में लेकर पटना गई है. वहां दोनों तस्करों से पूछताछ की जा रही है. आगे किसी बड़े खुलासे की उम्मीद है. जिसके लिए रोहतास पुलिस अलर्ट पर है.