रोहतास: बिहार के रोहतास मेंपुलिस ने बीस लाख रुपए की धोखाधड़ी मामले में अनुमंडल कार्यालय में कार्यरत नाजिर को गिरफ्तार किया (Nazir arrested for Fraud in Rohtas) है. रोहतास एसपी आशीष भारती (Rohtas SP Ashish Bharti) के निर्देश पर बिक्रमगंज थाने की पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नाजिर की पहचान इंटर कॉलेज रोड स्थित पड़रिया बिक्रमगंज निवासी ओम प्रकाश कुमार पिता विश्वनाथ सिंह के रूप में हुई है.
यह भी पढ़ें:जहानाबाद में घूस लेते असिस्टेंट इंजीनियर गिरफ्तार: निगरानी टीम ने 50 लाख कैश के साथ रंगेहाथ दबोचा
20 लाख रुपये वापस नहीं दिए: रोहतास एसपी आशीष भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के गोटपा निवासी रामजी प्रसाद सिंह पिता स्वर्गीय राम बिहारी सिंह से आरोपी नाजिर ओमप्रकाश सिंह ने 20 लाख रुपए लिया था. लेकिन मांगने के बाद भी पैसे वापस नहीं किए गए. जिसके बाद वादी के द्वारा लिखित आवेदन के आधार पर बिक्रमगंज थाना कांड संख्या 128/ 22 प्राथमिकी दर्ज की गई थी. इसी मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.
यह भी पढ़ें:घूसखोर इंजीनियर निकला धनकुबेर, पटना के ठिकाने पर छापेमारी, सुबह 8 लाख घूस लेते हुआ था गिरफ्तार
छापेमारी कर आरोपी को पकड़ा:एसपी ने आगे बताया कि प्राथमिकी दर्ज करने के बाद कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली की धोखाधड़ी का आरोपी बिक्रमगंज बाजार में है. इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए बिक्रमगंज थाने की पुलिस ने बिक्रमगंज बाजार से छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि आरोपी वर्तमान में अनुमंडल पदाधिकारी सासाराम के कार्यालय में नाजिर के पद पर पदस्थापित है. फिलहाल मामले की जांच चल रही है.