बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार की कैमूर पहाड़ी से नक्सली गिरफ्तार - rohtas police

जिला पुलिस और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की टीम ने मंगलवार की रात दरिगांव थाना क्षेत्र के कैमूर पहाडी के बूधूआ गांव में संयुक्त छापेमारी कर नक्सली वीरेंद्र सिंह उर्फ मुखिया को गिरफ्तार किया है.

naxalites
naxalites

By

Published : Feb 4, 2021, 9:23 AM IST

रोहतास:बिहार के नक्सल प्रभावित रोहतास जिले से पुलिस ने फरार चल रहे नक्सली वीरेंद्र सिंह उर्फ मुखिया को गिरफ्तार किया है. रोहतास पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया है.

रोहतास के पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बुधवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर जिला पुलिस और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की टीम ने मंगलवार की रात दरिगांव थाना क्षेत्र के कैमूर पहाडी के बूधूआ गांव में संयुक्त छापेमारी कर नक्सली वीरेंद्र सिंह उर्फ मुखिया को गिरफ्तार किया है. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार नक्सली आथन गांव का रहने वाला है और काफी दिनों से फरार चल रहा था.

उन्होंने कहा कि गिरफ्तार नक्सली पर वर्ष 1995 में दरिगांव थाना क्षेत्र के जंगली क्षेत्र में पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की टीम पर मुठभेड़ के दौरान गोली चलाने का आरोप है. उन्होंने कहा कि नक्सली से पुलिस पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details