बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Rohtas News: कुख्यात नक्सली रामजी खरवार गिरफ्तार, बड़ी वारदात की रच रहा था साजिश - etv bharat bihar news

एसएसबी और रोहतास पुलिस की ज्वाइंट ऑपरेशन (Rohtas Police and SSB joint operation on Kaimur hill) में जिले के कैमूर पहाड़ी से कुख्यात नक्सली रामजी खरवार को गिरफ्तार कर लिया गया. बताया जाता है कि वह किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने की फिराक में था. पढ़ें पूरी खबर...

Rohtas News
Rohtas News

By

Published : Feb 14, 2022, 5:48 PM IST

रोहतास:बिहार के रोहतास जिले के कैमूर की पहाड़ियों पर चलाए जा रहे ज्वाइंट सर्च ऑपरेशन में जिले की पुलिस और एसएबी के जवानों को बड़ी सफलता हाथ लगी है. सुरक्षाबलों के द्वारा हथियारों से लैस कुख्यात नक्सली रामजी खरवार को गिरफ्तार (Naxalite Ramji Kharwar arrested In Rohtas) कर लिया गया है. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार नक्सली इलाके में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था.

इसे भी पढ़ें- लखीसराय में मुठभेड़ के बाद ईटीवी भारत से बोले SSB कमांडर- 'गुप्त सूचना पर नक्सलियों को मार गिराया'

पुलिस के हत्थे चढ़े नक्सली के पास से एक देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. बता दें कि गिरफ्तार नक्सली पर लेवी वसूलने और पुलिस पर हमला सहित अन्य नक्सल गतिविधियों में शामिल होने का गंभीर आरोप है. वहीं पहले से उसपर नौहट्टा और चुटिया थाने में तीन कांड दर्ज हैं.

इसे भी पढ़ें-नक्सली बंद: लखीसराय एरिया कमांडर ने 1 हफ्ते के बंद का किया ऐलान, हाई अलर्ट पर पुलिस

रोहतास एसपी आशीष भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त नक्सली के ससुराल में छिपे होने की सूचना मिलने पर जिला पुलिस व एसएसबी के कंबाइंड ऑपरेशन में चुटिया गांव में घेराबंदी की गई. इसके बाद ससुराल में छिपे नक्सली को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया गया.

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली ने कई घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. उक्त नक्सली का अपराध क्षेत्र रोहतास जिले के अलावा अन्य जिलों व अन्य राज्यों में भी होने की संभावना है. सीमावर्ती राज्य एवं जिले के अन्य थानों में इसके अपराधिक इतिहास का पता किया जा रहा है. उससे पूछताछ में कई अहम जानकारियां हासिल हुई हैं, जिससे नक्सली गतिविधियों की रोकथाम में पुलिस को काफी मदद मिलने की उम्मीद है. एसपी ने बताया कि छापेमारी दल में शामिल पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details