बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास में लेवी वसूली करने वाला कुख्यात नक्सली मोहन बिंद गिरफ्तार, SSB और पुलिस की ज्वाइंट ऑपरेशन में मिली सफलता - ETV Hindi NEWS

रोहतास में पुलिस और SSB की ओर से नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में ईंट भट्ठा मालिक से लेवी वसूली करने के आरोपी कुख्यात नक्सली मोहन बिंद को चेनारी थाना इलाके से गिरफ्तार किया (Naxalite Mohan Bind Arrested From Rohtas) गया है. SSB और जिला पुलिस की ज्वाइंट ऑपरेशन में सफलता मिली है. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...

कुख्यात नक्सली मोहन बिंद गिरफ्तार
कुख्यात नक्सली मोहन बिंद गिरफ्तार

By

Published : May 4, 2022, 6:13 PM IST

रोहतास:बिहार के रोहतास जिले में पुलिस और एसएसबी की टीम को बड़ी सफलता मिली है. ईंट भट्ठा मालिक से लेवी वसूली करने के आरोपी कुख्यात नक्सली मोहन बिंद को गिरफ्तार किया गया है. जिला पुलिस और एसएसबी के ज्वाइंट ऑपरेशन में चेनारी थाना इलाके में कार्रवाई की गई. कुख्यात नक्सली मोहन बिंद रोहतास समेत सीमावर्ती राज्यों में नक्सली गितिविधियों में शामिल रहा है. एसपी आशीष भारती (Rohtas SP Ashish Bharti) ने बताया कि मोहन बिंद से कई अहम जानकारियां मिली है. जिससे पुलिस को रोहतास पहाड़ी इलाके में नक्सली गितिविधियों (Naxalite Activities In Rohtas) को रोकने में काफी मदद मिलेगी.

ये भी पढ़ें:कुख्यात नक्सली विजय आर्या को पटना की स्पेशल टीम ने पकड़ा, दर्ज हैं 14 केस

चेनारी बाजार से नक्सली गिरफ्तार:बता दें कि कुख्यात नक्सली मोहन बिन्द को चेनारी बाजार से गिरफ्तार किया गया है. रोहतास एसपी आशीष भारती ने बताया कि यूएपीए एक्ट (UAPA Act) के संदिग्ध नक्सली जो लेवी वसूलने का आरोपी है. उसकी चेनारी थाना क्षेत्र के चेनारी बाजार में होने की गुप्त सूचना मिली थी. इसी सूचना के आधार पर एक विशेष टीम का गठन किया गया. इस टीम ने चेनारी बाजार में घेराबंदी कर छापेमारी की. इस दौरान मगजपुरा थाना क्षेत्र का रहने वाला वांछित नक्सली मोहन बिन्द को गिरफ्तार किया गया. वहीं, मोहन बिंद ने अन्य नक्सली गतिविधियों में भी अपनी संलिप्तता को स्वीकार की है.

नक्सली से पूछताछ में मिली अहम जानकारी:वहीं,एसपी ने बताया कि नक्सली मोहन बिंद ने कई अहम जानकारियां दी हैं. जिससे रोहतास पहाड़ी और कैमूर पहाड़ी पर नक्सली गतिविधि के रोकथाम के लिए रोहतास पुलिस को मदद मिलेगी. इस कांड में पहले ही नक्सलियों के खिलाफ न्यायालय में आरोप पत्र समर्पित किया जा चुका है. साथ ही अन्य नक्सली राम लाल यादव को नोहटा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया था. इस कांड में अन्य नक्सलियों के ठिकाने का पता लगाकर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. एसपी ने कहा कि गिरफ्तार नक्सली का आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है. दरअसल, कैमूर पहाड़ी के तलहटी इलाके में लेवी वसूलने के लिए भाकपा माओवादी संगठन ने मोहन बिंद को प्रतिनियुक्त किया गया था. गंगा-सोन-विंध्याचल कमेटी में का लेवी वसूली के लिए वो प्रमुख सूत्र था.
ये भी पढ़ें:जमुई जिले के बिहार-झारखंड सीमा के पास से दो नक्सली गिरफ्तार, पूछताछ जारी

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details