रोहतास :बिहार के रोहतास में एक बार फिर अवैध बालू के मामले में पुलिस अधिकारी पर बड़ी कार्रवाई हुई है. दरअसल शाहाबाद रेंज के डीआईजी ने अवैध बालू के खेल में संलिप्त एक थानेदार को सस्पेंड कर दिया है. बता दें कि डीआईजी की इस कार्रवाई के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है.
नासरीगंज थानाध्यक्ष को DIG ने किया सस्पेंड : जानकारी के अनुसार, शाहाबाद डीआईजी नवीनचंद्र झा ने रोहतास जिले के नासरीगंज थानाध्यक्ष सुधीर कुमार को अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को पकड़ कर छोड़ देने के आरोपों की जांच के बाद संज्ञान लेते हुए सस्पेंड कर दिया है. डीआईजी नवीन चंद्र झा ने बताया कि जांच के क्रम में यह लापरवाही सामने आई, जिसके बाद कार्रवाई की गई है.
''मामले की गंभीरता को देखते हुए नासरीगंज थानाध्यक्ष को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है. इसके साथ ही विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है. सुधीर कुमार मार्च 2023 में नासरीगंज थाना के थानाध्यक्ष बनाए गए थे.''- नवीन चन्द्र झा, डीआईजी, शाहाबाद रेंज