बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास सदर अस्पताल की लापरवाही आई सामने, अस्पताल परिसर में मिले कई नरमुंड - narmund of unclaimed dead body found in rohtas

लोगों ने बताया कि यहां अक्सर आवारा कुत्ते शवों को नोचते देखे जा सकते हैं. इसी वजह से अब यहां नरमुंड मिलने लगे हैं. इन नरमुंडों के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है.

रोहतास
रोहतास सदर अस्पताल परिसर में मिला नरमुंड

By

Published : Dec 9, 2019, 9:18 PM IST

रोहतास:जिले में सरकारी अस्पताल की लापरवाही के किस्से अक्सर सुनने को मिलते हैं. इस बार भी बड़ी लापरवाही सामने आई है. ताजा मामला जिला मुख्यालय के सासाराम सदर अस्पताल का है. जहां अस्पताल के पोस्टमॉर्टम हाउस के पास आधा दर्जन से अधिक नरमुंड मिले हैं.

बताया जाता है कि यह नरमुंड लावारिस शवों का है. अस्पताल परिसर में ज्यादा संख्या में नरमुंड देखकर लोग अचंभित हो रहे हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां आवारा कुत्ते अक्सर शवों को नोचते रहते हैं. जिसकी वजह से यहां नरमुंड मिलने लगे हैं. इस नरमुंड के मिलने के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है.

पेश है रिपोर्ट

जल्द होगी कार्रवाई- अस्पताल उपाधीक्षक
इस संबंध में सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. के.एन. तिवारी ने बताया कि यह नरमुंड लावारिस शवों का है. जिले में जो लावारिस शव मिलते हैं. उसे 72 घंटे ही रखने का प्रावधान है. उसके बाद उन शवों को डिस्पोजल किया जाता है. हो सकता है कि शवों को डिस्पोजल करने के दौरान भूल-चूक से यह छूट गया हो. इसलिए साफ-सफाई के दौरान ये नरमुंड मिले हैं. जल्द ही इस पर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details