रोहतास:बिहार के पूर्व कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह ने नीतीश सरकार पर निशाना साधा है. पटना में जलजमाव को लेकर बीजेपी-जदयू के बीच चल रही खींचतान पर पूर्व मंत्री ने हास्यपद बताया है. उन्होंने कहा कि सत्ताधारी दल के लोग बिहार में आई तबाही से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं, इसके लिए एक-दूसरे पर अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं. वहीं, अब राहत के नाम पर राजनीति शुरू हो गई है.
जलजमाव और भ्रष्टाचार को लेकर सरकार पर हमलावर हुए नरेंद्र सिंह, कहा- बिहार में राष्ट्रपति शासन की दरकार
सासाराम में पूर्व मंत्री ने कहा कि बिहार की जनता बाढ़ जलजमाव से जूझ रही है. वहीं, प्लान के NDA के नेता एक-दूसरे पर हमला कर जनता का ध्यान भटका रहे हैं.
प्लान के तहत कर रहे है हमला
पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह ने कहा कि बाढ़ में किसानों के डूबे फसलों का मुआवजा पर कोई चर्चा नहीं कर रहा. इस बार भारी बारिश से बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई. लेकिन इस सरकार की तरफ से बाढ़ पीड़ितों तक सरकारी मदद नहीं पहुंच रही. वहीं, बिहार NDA के नेता एक-दूसरे पर हमला कर जनता का ध्यान इससे भटकाने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने सरकार से अनुरोध करते हुए कहा कि पटना और अन्य जिलों में बाढ़ और जलजमाव से पीड़ित लोगों को राहत पहुंचाई जाए. पूर्व मंत्री ने बीजेपी-जदयू के नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि सरकार में शामिल होकर भी कठपुतली के नाच की तरह लड़ रहे हैं.
राष्ट्रपति शासन की दरकार
पटना में हुए जलजमाव पर प्रतिक्रिया देते हुए नरेंद्र सिंह ने कहा कि राजधानी का सीवरेज सिस्टम और जल निकासी के लिए करोड़ों रूपए खर्च किए गए. लेकिन फिर भी पूरा पटना एक सप्ताह से डूबा है, दूसरी तरफ पानी का निकास बंद है. बिहार सरकार पर हमला करते हुए कहा कि पटना का विकास भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई. ऐसे में इस सरकार का सत्ता में रहने का कोई हक नहीं है. पूर्व मंत्री ने कहा कि वर्तमान हालात में बिहार में राष्ट्रपति शासन की जरूरत है.