बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नीतीश पर नंद किशोर यादव का तंज- 'प्रधानमंत्री की वैकेंसी ही नहीं है, जिसको कोशिश करना है करे' - CM Nitish Kumar

BJP leader Nandkishore Yadav ने महागठबंधन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि, विपक्षी दलों के दर्जनों नेता प्रधानमंत्री बनना चाह रहे हैं, लेकिन प्रधानमंत्री की वैकेंसी ही नहीं है. पढ़ें पूरी खबर..

बीजेपी का महागठबंधन पर तंज
बीजेपी का महागठबंधन पर तंज

By

Published : Sep 2, 2022, 11:28 AM IST

रोहतास: बिहार के रोहतास में बीजेपीके नेता और पूर्व पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि विपक्षी दलों में फिलहाल एक दर्जन से अधिक पीएम कैंडिडेट हैं, लेकिन यहां तो प्रधानमंत्री की वैकेंसी (prime minister vacancy) ही नहीं है. महागठबंधन पर कटाक्ष करते हुए नंदकिशोर यादव ने सीएम नीतीश कुमार को घेरा. उन्होंने कहा है कि सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) खुद को प्रधानमंत्री का प्रत्याशी बताने के लिए तरह-तरह के प्रपंच रच रहे हैं.

ये भी पढ़ेंःRJD के तंज पर BJP सांसद का पलटवार, कहा- विपक्ष देख रहा मुंगेरी लाल के हसीन सपने

मुंगेरीलाल के हसीन सपने देखना बंद करे नीतीश कुमारः सासाराम के परिसदन में बीजेपी के कद्दावर नेता नंदकिशोर यादव ने एक प्रेंस काॅन्फ्रेंस आयोजित की. इस दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार देश के प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं, लेकिन यह सपना मुंगेरीलाल के हसीन सपने देखने जैसा है, जो हकीकत में पूरा नहीं होने वाला है. पूर्व मंत्री ने कहा कि ऐसे में वे लोग खुद निर्णय करें कि करना क्या है?

प्रधानमंत्री की नहीं है वैकेंसीः नंदकिशोर यादव ने विपक्षी दलों पर तंज कसते हुए कहा कि फिलहाल प्रधानमंत्री पद की कोई वैकेंसी है ही नहीं. हां, लोग प्रधानमंत्री बनने की कोशिश जरूर कर सकते हैं. सपना देखने में कोई हर्ज नहीं है, लेकिन इसकी कोई संभावना नहीं है. सपना बस सपना ही रह जाएगा. क्योंकि, पीएम नरेंद्र मोदी के जन सरोकार से जुड़े कार्य को देखते हुए तमाम विपक्षी पार्टियों की जमीन खिसक गई हैं. यह लोग अपना अस्तित्व बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं.

"पीएम नरेंद्र मोदी के व्यक्तित्व और आभा मंडल के सामने फिलहाल देश में और कोई नेता नहीं है. नीतीश कुमार सिर्फ पीएम प्रत्याशी बनकर ही संतोष करें. सपने देखने की आज़ादी हर किसी को है ख्वाब कभी हकीकत में नहीं बदलते"- नंदकिशोर यादव, भाजपा नेता व पूर्व मंत्री

ये भी पढ़ेंःमहागठबंधन की सरकार बनते ही लोगों को सताने लगा डर, पूर्व बीजेपी विधायक अशोक सिंह ने कसा तंज

ABOUT THE AUTHOR

...view details