बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: लाखों की लागत से निर्मित पानी टंकी धराशायी, बस कागज पर है नल जल योजना - rohtas latest update

सात निश्चय योजना के तहत लाखों की लागत से बनी पानी टंकी आंधी-तुफान में धराशायी हो गई. लोगों ने मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना को फेल बताया है. उनका कहना है कि करोड़ों खर्च के बावजूद नल-जल योजना फेल है.

रोहतास
रोहतास

By

Published : May 3, 2021, 1:17 PM IST

रोहतास: जिले के सूर्यपुरा अंतर्गत बलिहार पंचायत के चवरिया गांव में आए तेज आंधी-तूफान में सात निश्चय योजना के तहत लाखों रुपए की लागत से बनी पानी टंकी धराशायी होकर गिर गई. आपको बता दें कि इस टंकी का निर्माण सात निश्चय योजना के तहत वार्ड क्रियान्वयन समिति ने कराया था.

ये भी पढ़ें :मुजफ्फरपुरः सकरा में पानी के लिए हाहाकार, ग्रामीणों ने मुखिया के खिलाफ किया प्रदर्शन

13 लाख की लागत से बनी टंकी धराशायी
टंकी के निर्माण पर करीब लगभग 13 लाख रुपए की लागत आयी थी. कुछ ही समय पहले इस टंकी का निर्माण हुआ था. यह महज एक आंधी में धराशायी हो गयी.

गांव के मुखिया ने टंकी में पानी भरे होने की बात बताई जबकि वार्ड नंबर 15 के क्रियान्वयन समिति के सचिव सतीश कुमार ने बताया कि टंकी में पानी नहीं था. बिजली में गड़बड़ी के कारण पानी की सप्लाई नहीं हो रही थी.

टंकी हुई धराशायी

करोड़ों के खर्च के बावजूद फेल है नल-जल
ग्रामीण सोहर राम ने बताया कि नल से जल की सप्लाई केवल कागजों पर हो रही है. असलियत में आज तक एक बूंद भी पानी सप्लाई नहीं की गई है. पानी टंकी गिरने के वजह से दो घरों को हजारों रुपए का नुकसान हुआ है. ग्रामीणों ने बताया कि उक्त स्थल पर जबरदस्ती मुखिया के द्वारा टंकी का निर्माण करवाया गया था. पहले किसी दूसरे स्थल पर टंकी लगाने के लिए प्रस्तावित किया गया था.

आपको बता दें कि बलिहार पंचायत के चवरिया गांव की कुल आबादी लगभग 12 सौ है. सरकार की जल-नल योजना के बावजूद भरी दुपहरी में पानी के लिए लोग इधर-उधर भटक रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details