रोहतास:जिले के कोचस प्रखंड में सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार बभनी कला गांव में आयोजित यज्ञ में दूर-दूर से मजदूर को काम करने के लिए बुलाया गया था, जिसमें वो भी शामिल था.
क्या है पूरा मामला?
मृतक की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के रहने वाले मजदूर विनोद साहनी के रूप में हुई है. बताया जाता है कि यज्ञ के लिए कोचस से ट्रैक्टर पर बांस लादकर लाया जा रहा था. इसी बीच लहरी गांव के पास अनियंत्रित ट्रक ने ट्रैक्टर को टक्कर मार दिया और ट्रैक्टर सड़क के किनारे चार्ट में पलट गई. इस दौरान ट्रैक्टर पर सवार मजदूर विनोद साहनी उसी ट्रैक्टर के नीचे दब गया, जिससे उसकी मौत हो गई.