रोहतास: जिले के सूर्यपुरा थाना क्षेत्र के अगर कला गांव के टोला में शनिवार की सुबह जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस दौरान ईंट-पत्थरबाजी के बाद चली गोली से एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं 2 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. जिनका इलाज बिक्रमगंज के निजी क्लीनिक में किया जा रहा है.
मौके पर पहुंची पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजकुमार, सूर्यपुरा थानाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह और इंस्पेक्टर सुबोध कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम भेजा दिया गया है.
दो पक्षों में मारपीट
थानाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि अगर कला गांव के टोला में राम दयाल सिंह और कमला सिंह के परिजनों के बीच पूर्व से जमीनी विवाद चल रहा है. जिसको लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. जिसमें ईंट-पत्थर चलने के बाद रामदयाल सिंह के परिजनों ने कमला सिंह को बंदूक से गोली मार दी. जिससे कमला सिंह की मौत घटनास्थल पर ही हो गई.