रोहतास(इंद्रपुरी): जिले में बच्चों के बीच हुए विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट और पत्थरबाजी हुई. जिसमें एक पक्ष ने दादी और पोते की जमकर पिटाई कर दी. इसमें जसमातो देवी (65) की मौत हो गई. जबकि 13 वर्षीय रवि शंकर कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल पोते को इलाज के लिए वाराणसी भेजा गया है.
रोहतास: बच्चों के विवाद में पत्थरबाजी, बुजुर्ग महिला की मौत - रोहतास इंद्रपुरी की खबर
रोहतास में बच्चों के बीच हुए झगड़े से विवाद इतना बढ़ गया कि एक महिला की जान चली गई. मृत महिला चकन्हा पंचायत के उप सरपंच की मां बताई जाती है.
मामला इंद्रपुरी इलाके के बुधन बिगहा गांव का है. बताया जाता है कि दो बच्चों में खेलने को लेकर विवाद हो गया. देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि दोनों के परिजन आपस में भिड़ गए. इस बीच एक पक्ष से कुछ लोगों ने पथराव शुरू कर दिया. जिसमें जसमातो देवी को गंभीर चोट आई.
घटनास्थल पर मौत
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पत्थर की चोट से जसमातो देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।. वहीं 13 वर्षीय रविशंकर को बेहतर इलाज के डॉक्टर्स ने वाराणसी रेफर कर दिया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेज दिया है. मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.