बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास:3 महीने पहले हुई थी चीनी कारोबारी की हत्या और लूट, घटना को अंजाम देने वाले अपराधी गिरफ्तार - sugar businessman murdered in Rohtas news

अकोढ़ीगोला में दिन दहाड़े 3 लाख 30 हजार रुपयें लूट के दौरान चीनी व्यवसायी की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस की स्पेशल टीम ने कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी सहित दो अन्य अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है.

हत्या और लूट को अंजाम देने वालें अपराधी गिरफ्तार

By

Published : Sep 16, 2019, 6:49 AM IST

रोहतास: जिले की पुलिस की स्पेशल टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हत्या और लूट के मुख्य आरोपी सहित दो अन्य अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने अपराधियों के पास से एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और 6 मोबाइल फोन बरामद किया है. गौरतलब है कि कुछ महीनों पहले अकोढीगोला में दिन दहाड़े 3 लाख 30 हजार रुपये लूट के दौरान चीनी व्यवसायी की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. इसी मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है.

अपराधियों के पास से बरामद सामान

डीएसपी ने घटना के बारे में दी जानकारी
डीएसपीने बताया कि घटना को अंजाम 6 अपराधयों ने दिया था. जिसके बाद वो बाइक से फरार हो गये थे. पुलिस ने उस बाईक के साथ सासाराम के बहराड़ गांव निवासी संजीत कुमार और शाहपुर निवासी छोटू राम को गिरफ्तार कर लिया था. इन दोनों आरोपियों को गिरफ्तार होते देख सभी अपराधी फरार होकर मुंबई चले गए थे. फिर कुछ महीनों बाद अपराधी वापस आ गये और किसी गांव में छुपे हुए थे. लेकिन पुलिस अपराधियों की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए थी. इसी बीच सूचना मिली की अपराधी धारूपुर गांव में छुपे हुए हैं. जिसके बाद पुलिस उन्हें छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि अपराधियों का तार उत्तर प्रदेश के गिरोह से जुड़ा हुआ है.

हत्या और लूट को अंजाम देने वाले अपराधी गिरफ्तार

क्या है पूरा मामला
बता दें कि बिते 13 जून गुरुवार को अपराधियों ने अकोढ़ीगोला में दिनदहाड़े एक चीनी कारोबारी की गोली मार दी थी. गोली मारने के बाद अपराधियों ने कारोबारी से 3 लाख 30 हजार रुपये लूट कर फरार हो गया था. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने कोरोबारी को इलाज के लिए डिहरी के एक निजी नर्सिंग होम भर्ती कराया. लेकिन इलाज के दौरान कारोबारी की मौत हो गई. मृतक चीनी कारोबारी अमित रौनियार भाजपा के नासरीगंज के नगर उपाध्यक्ष थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details