रोहतासः जिले के चेनारी में पारिवारिक विवाद से तंग आकर एक पति ने पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी है.
पूर्व मुखिया ने की पत्नी की गोली मारकर हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार - rohtas
पारिवारिक कलह से तंग आकर पति ने पत्नी को ही गोली मार दी. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.
आरोपी पति गिरफ्तार
बताया जाता है कि चेनारी के फुलवरिया पंचायत के पूर्व मुखिया सोनू सिंह ने पारिवारिक कलह से तंग आकर अपनी पत्नी को ही गोली मार दी. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी पति पूर्व मुखिया सोनू को गिरफ्तार कर लिया है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सासाराम भेज दिया है.
विवादपुराना था
घर के लोगों ने बताया कि पति-पत्नी में कई मामलों को लेकर पहले से विवाद चल रहा था. उसी को लेकर आज दिन-दहाड़े सोनू सिंह ने पत्नी को गोली मार दी. वारदात की सूचना पर सासाराम सदर एएसपी राजेश कुमार ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.