रोहतासःबिहार में पंचायत चुनाव (Panchayat Elections in Bihar) को लेकर प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्र में चुनाव प्रचार कर रहें हैं. इसी बीच रोहतास में सरेआम एक महिला मुखिया प्रत्याशी के पति की गोली मार हत्या(Murder) कर दी गई. दिनदहाड़े इलाके में जिस तरह से खूनी खेल को अंजाम दिया गया उससे गांव के लोगों मे दहशत है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ेंःमोतिहारी: चुनावी रंजिश में अंधाधुंध फायरिंग, मुखिया प्रत्याशी के देवर समेत दो जख्मी
बताया जाता है कि चुनाव प्रचार के दौरान कल्लू खां नामक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. घटना शिवसागर थाना क्षेत्र के कैथी की है. कल्लू खान की पत्नी रानी खातून इस बार पंचायत चुनाव में मुखिया पद से प्रत्याशी थी. आज जब सुबह चुनाव प्रचार के लिए कल्लू बाइक से अपने पत्नी के साथ निकला. उसी दौरान 3 लोगों ने सरेआम गोली मार दी. जिससे कल्लू खान की उसके घर के पास ही मौत हो गई.
यह भी पढ़ें- बिहार पंचायत चुनाव का छठा चरण, कंट्रोल रूम से की जा रही निगरानी
घटना के बाद परिजन पुलिस से अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. बाद में शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल लाया गया. बता दें कि मृतक कल्लू खान हत्या, लूट, डकैती, रंगदारी सहित विभिन्न मामलों में आरोपी था. फिलहाल जेल से जमानत पर बाहर आया था. वहीं पुलिस के वरीय अधिकारी घटना स्थल पर कैम्प किये हुए हैं. फिलहाल पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है.