रोहतास: नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव सीमांचल से यात्रा शुरू कर रहे हैं. इसको लेकर प्रदेश में सियासी घमासान शुरू हो चुका है. तेजस्वी यादव की यात्रा को लेकर काराकाट से जदयू सांसद महाबली सिंह ने सवाल उठाते हुए कहा कि विपक्ष मुद्दाविहीन है, इसीलिए विधानसभा चुनाव के लिए मुद्दे की तलाश में भटक रही है. इस यात्रा का कोई मतलब नहीं हैं.
'विकास के लिए विपक्ष के पास कोई एजेंडा नहीं'
ईटीवी भारत संवाददाता से बात करते हुए सांसद महाबली सिंह ने कहा कि प्रदेश के विकास के लिए विपक्ष के पास कोई एजेंडा नहीं है. विपक्ष किस मुद्दे पर प्रतिरोध यात्रा की शुरुआत कर रही है. उन्होंने राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता ने उन्हें 15 साल तक सूबे की तकदीर बदलने का मौका दिया, लेकिन वे लोग अपने परिवार की तस्वीर बदलने में लगे रहे.