बिहार

bihar

ETV Bharat / state

विधानसभा चुनाव से पहले मुद्दे के लिए भटक रहे हैं तेजस्वी यादव- JDU - विपक्ष के पास कोई एजेंडा नहीं

महाबली प्रसाद ने कहा कि प्रदेश में सुशासन की सरकार है. ये सरकार सबका साथ और सबका विकास के मामले पर कार्य करती है. जनता का नीतीश कुमार के उपर अपार विश्वास है. ऐसे में तेजस्वी यादव की ये यात्रा समझ से परे है, वे जनता को समझाने में अक्षम हैं.

सांसद महाबली सिंह
सांसद महाबली सिंह

By

Published : Jan 16, 2020, 11:35 PM IST

रोहतास: नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव सीमांचल से यात्रा शुरू कर रहे हैं. इसको लेकर प्रदेश में सियासी घमासान शुरू हो चुका है. तेजस्वी यादव की यात्रा को लेकर काराकाट से जदयू सांसद महाबली सिंह ने सवाल उठाते हुए कहा कि विपक्ष मुद्दाविहीन है, इसीलिए विधानसभा चुनाव के लिए मुद्दे की तलाश में भटक रही है. इस यात्रा का कोई मतलब नहीं हैं.

'विकास के लिए विपक्ष के पास कोई एजेंडा नहीं'
ईटीवी भारत संवाददाता से बात करते हुए सांसद महाबली सिंह ने कहा कि प्रदेश के विकास के लिए विपक्ष के पास कोई एजेंडा नहीं है. विपक्ष किस मुद्दे पर प्रतिरोध यात्रा की शुरुआत कर रही है. उन्होंने राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता ने उन्हें 15 साल तक सूबे की तकदीर बदलने का मौका दिया, लेकिन वे लोग अपने परिवार की तस्वीर बदलने में लगे रहे.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'जनता का नीतीश कुमार पर अपार विश्वास'
महाबली प्रसाद ने कहा कि प्रदेश में सुशासन की सरकार है. ये सरकार सबका साथ और सबका विकास के मामले पर कार्य करती है. जनता का नीतीश कुमार के उपर अपार विश्वास है. ऐसे में तेजस्वी यादव की ये यात्रा समझ से परे है, वे जनता को समझाने में अक्षम हैं.

3 दिनों की सीमांचल यात्रा पर नेता प्रतिपक्ष
गौरतलब है कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सीएए के खिलाफ 3 दिनों की यात्रा पर हैं. वे सीमांचल के 4 जिले किशनगंज, अररिया, पूर्णिया और कटिहार में लोगों के बीच जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details