बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तेजस्वी में अभी योग्यता नहीं, परिपक्व होना जरूरी -बाबा की भविष्यवाणी पर बोले JDU सांसद - आरजेडी से जुड़ी खबर

तेजस्वी को अभी और परिपक्व होना होगा. जनता के लिए संघर्ष करना होगा. यह बातें रोहतास में डेहरी के बेरकप पंचायत के भड़कुरिया गांव एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे सांसद महाबली सिंह ने कही. उन्होंने एक बाबा के भविष्यवाणी किए जाने के बाद यह बातें कहीं. उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर व्यंग्य भी किया.

तेजस्वी के बारे में बोले जेडीयू सांसद
तेजस्वी के बारे में बोले जेडीयू सांसद

By

Published : Jan 5, 2021, 6:40 PM IST

रोहतासः जेडीयू के काराकाट से सांसद महाबली सिंह ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को लेकर एक बाबा द्वारा की गई भविष्यवाणी को हास्यास्पद बताया है. उन्होंने कहा है कि किसी के आशीर्वाद देने से कोई प्रधानमंत्री नहीं बन जाता. दरअसल, काराकाट सांसद ने Etv भारत के सवाल के जवाब में कहा कि प्रधानमंत्री बनने के लिए जनता की सेवा करनी होती है. जनता के आशीर्वाद से कोई मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री बनता है.

मैच्योरिटी का है अभाव

सांसद महाबली सिंह ने कहा कि तेजस्वी को अभी और परिपक्व होना होगा. जनता के लिए संघर्ष करना पड़ेगा. तभी जनता सत्ता के शीर्ष पर पहुंचाती है. सिर्फ किसी तांत्रिक के आशीर्वाद से ही सत्ता नहीं मिलती. उसके लिए जनसेवा तथा कर्म करना पड़ता है.

देखें पूरी रिपोर्ट

कंबल वितरण में पहुंचे थे सांसद

बता दें कि डेहरी के बेरकप पंचायत के भड़कुरिया गांव में सामाजिक कार्यकर्ता प्रविंद्र कुमार सिंह द्वारा कंबल वितरण का आयोजन किया गया था. जिसमें 200 से अधिक असहायों के बीच कंबल का वितरण किया गया. इस कार्यक्रम में भाजपा के पूर्व विधायक सत्यनारायण यादव तथा जदयू के जिला प्रवक्ता रिंकू सिंह भी उपस्थित हुए.

सांसद महाबली सिंह

बाबा ने की थी भविष्यवाणी

गौरतलब है कि 2 दिन पूर्व पटना में राबड़ी देवी के आवास पर मिलने पहुंचे श्रद्धानंद महाराज द्वारा तेजस्वी यादव को लेकर भविष्यवाणी की गई थी. जिसमें कहा गया था कि तेजस्वी आने वाले समय में देश का नेतृत्व करेंगे. और वह एक दिन के लिए देश के प्रधानमंत्री बनेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details