रोहतासः जेडीयू के काराकाट से सांसद महाबली सिंह ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को लेकर एक बाबा द्वारा की गई भविष्यवाणी को हास्यास्पद बताया है. उन्होंने कहा है कि किसी के आशीर्वाद देने से कोई प्रधानमंत्री नहीं बन जाता. दरअसल, काराकाट सांसद ने Etv भारत के सवाल के जवाब में कहा कि प्रधानमंत्री बनने के लिए जनता की सेवा करनी होती है. जनता के आशीर्वाद से कोई मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री बनता है.
मैच्योरिटी का है अभाव
सांसद महाबली सिंह ने कहा कि तेजस्वी को अभी और परिपक्व होना होगा. जनता के लिए संघर्ष करना पड़ेगा. तभी जनता सत्ता के शीर्ष पर पहुंचाती है. सिर्फ किसी तांत्रिक के आशीर्वाद से ही सत्ता नहीं मिलती. उसके लिए जनसेवा तथा कर्म करना पड़ता है.