बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: सांसद महाबली सिंह ने आरओ वाटर प्लांट का किया उद्घाटन

रोहतास के अंजबित सिंह महाविद्यालय में सांसद महाबली सिंह ने एक हजार एलपीएच आरओ वाटर प्लांट का उद्घाटन किया.

rohtas
आरो वाटर प्लांट का उद्घाटन

By

Published : Sep 9, 2020, 7:07 AM IST

रोहतास: दूषित पेयजल को रोकने के लिए सीएम नीतीश कुमार की नल-जल महत्वाकांक्षी योजना को साकार किया जा रहा है. काराकाट से जदयू सांसद महाबली सिंह ने अंजबित सिंह महाविद्यालय परिसर में सांसद निधि से लाखों रुपए की लागत से एक हजार एलपीएच आरओ वाटर प्लांट का उद्घाटन किया.

घर-घर तक पहुंचाया जा रहा शुद्ध पेयजल
सांसद महाबली सिंह ने कहा कि दूषित पेयजल के कारण लोगों में संक्रमण बढ़ रहा है. बढ़ते संक्रमण के खतरे को रोकने के लिए बिहार सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में टीम लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है. सात निश्चय के अंतर्गत बिहार के प्रत्येक गांव में नल-जल योजना के तहत लोगों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराने का कार्य एनडीए की सरकार कर रही है. इसके अंतर्गत लगभग सभी घरों में शुद्ध पेयजल पहुंच चुका है.

सांसद महाबली सिंह.

दूषित पेयजल से युवाओं में फैलती है बीमारी
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस सपने को साकार करने के लिए सांसद ने विकास निधि के अंतर्गत वैसे स्थानों का चयन किया. जहां सैकड़ों की संख्या में प्रतिदिन युवा वर्ग पहुंचता है. उस चयन के अनुकूल सबसे बेहतर महाविद्यालय परिसर पाया गया. उन्होंने बताया कि डॉक्टरों का मानना है कि दूषित पेयजल से युवाओं में कैंसर जैसी भयंकर बीमारी तेजी से बढ़ रही है. जिसे रोकने के लिए शुद्ध पेयजल की उपलब्धता अनिवार्य है.

वहीं महाविद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सुधांशु शेखर और संचालन एनएसएस समन्वयक डॉ चिंटू के द्वारा किया गया. अतिथियों के सम्मान में एनएसएस से जुड़ी छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया. धन्यवाद ज्ञापन प्रो. विशाल कुमार ने किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details