रोहतास: दूषित पेयजल को रोकने के लिए सीएम नीतीश कुमार की नल-जल महत्वाकांक्षी योजना को साकार किया जा रहा है. काराकाट से जदयू सांसद महाबली सिंह ने अंजबित सिंह महाविद्यालय परिसर में सांसद निधि से लाखों रुपए की लागत से एक हजार एलपीएच आरओ वाटर प्लांट का उद्घाटन किया.
घर-घर तक पहुंचाया जा रहा शुद्ध पेयजल
सांसद महाबली सिंह ने कहा कि दूषित पेयजल के कारण लोगों में संक्रमण बढ़ रहा है. बढ़ते संक्रमण के खतरे को रोकने के लिए बिहार सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में टीम लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है. सात निश्चय के अंतर्गत बिहार के प्रत्येक गांव में नल-जल योजना के तहत लोगों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराने का कार्य एनडीए की सरकार कर रही है. इसके अंतर्गत लगभग सभी घरों में शुद्ध पेयजल पहुंच चुका है.