बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: बालू लदे ट्रैक्टर ने मां बेटे को रौंदा, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम - रोहतास एक्सीडेंट न्यूज

ग्रामीणों का आरोप है कि इलाके में अवैध रूप से बालू का उत्खनन होता है. इसी रास्ते से माफिया अवैध रूप से बालू ओवरलोड कर ले जाते हैं. इस वजह से आए दिन यहां हादसे होते हैं.

ट्रैक्टर ने मां बेटे को रौंदा
ट्रैक्टर ने मां बेटे को रौंदा

By

Published : Dec 19, 2020, 12:20 PM IST

रोहतासः जिले में तेज रफ्तार का कहर जारी है. ताजा मामला इंद्रपुरी थाना क्षेत्र का है जहां भटौली गांव में एक अनियंत्रित बालू लदे ट्रैक्टर ने मां-बेटे को रौंद दिया. इससे मां बेटे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
मृतक की पहचान भटौली गांव निवासी आलम अंसारी की पत्नी दौलत खातून और उसके 4 वर्षीय बेटे के रूप में हुई है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि शनिवार की सुबह दौलत खातून अपने 4 वर्षीय बेटे के साथ शौच के लिए निकली थी. इसी दौरान सड़क से गुजर रहे अनियंत्रित ट्रैक्टर ने दोनों को कुचल दिया. घटना के बाद कोहराम मच गया. वही आक्रोशित लोगों ने डेहरी की तरफ जाने वाली सड़क पर शव रखकर घंटों उसे जाम कर दिया.

मौके पक मौजूद पुलिस

अवैध रूप से बालू का उत्खनन
ग्रामीणों का आरोप है कि इलाके में अवैध रूप से बालू का उत्खनन होता है. इसी रास्ते से माफिया अवैध रूप से बालू ओवरलोड कर ले जाते हैं. इस वजह से आए दिन यहां हादसे होते हैं. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि प्रशासनिक मिलीभगत से यह सब होता है. इससे गांव के लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है. उन्होंने बताया कि चालक शराब पीकर ट्रैक्टर चलाते हैं इस वजह से हादसे हो रहे हैं.


परिजनों को दिया जाएगा मुआवजा
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची बीडीओं अरुण कुमार व सीओ अनामिका कुमारी पुलिस बल से साथ लोगों को समझाकर जाम को हटवाया. बीडीओं अरुण कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों को चार- चार लाख रुपये मुआवजे की राशि दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details