बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: बस पलटने से मां-बेटे की मौत, 3 लोग घायल - सड़क हादसे में तीन लोग घायल

रोहतास में बस पलटने से मां-बेटे की मौत हो गई. जबकि 3 लोग घायल हैं. घायलों का इलाज सासाराम सदर अस्पताल में चल रहा है.

Rohtas
बस दुर्घटना

By

Published : Dec 10, 2020, 5:41 PM IST

Updated : Dec 10, 2020, 6:14 PM IST

रोहतास: तिलौथू थाना क्षेत्र के लेवाड़ा गांव के समीप अनियंत्रित होकर बस पलट गई. बस पलटने से मां और बेटे की मौक पर मौत हो गई. जबकि तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. वहीं, घायलों को सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है.

ग्रामीण

ग्रामीणों ने लगाया चक्का जाम
बताया जा रहा है कि बस में आधा दर्जन यात्री सवार थे. जब अनियंत्रित होकर बस पलटी तो यात्रियों ने चीख-पुकार मच गई. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने आनन-फानन में सभी घायलों को बस से बाहर निकाला. इस दौरान बस हादसे में बराडीह की 25 वर्षीय महिला सोनी खातून और उसके बच्चे की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. फिलहाल घटनास्थल पर पुलिस पहुंच कर बचाव कार्य में जुट गई. वहीं ग्रामीणों ने पुलिस के देरी से पहुंचने के कारण सड़क जाम कर हंगामा शुरू कर दिया.

देखें रिपोर्ट

पढ़ें:रोहतास: कोहरे के कारण अनियंत्रित होकर पलटी बस, 10 लोग घायल

ग्रामीणों को पुलिस ने कराया शांत
घायल राम भजन राम ने बताया कि दुर्घटना के समय बस का ड्राइवर अपनी जान बचाने के लिए बस से नीचे कूद गया. घटनास्थल पर हंगामा कर रहे ग्रामीणों को पुलिस ने समझा-बुझाकर मामला शांत कराया. जिसके बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेज दिया.

Last Updated : Dec 10, 2020, 6:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details