रोहतास: तिलौथू थाना क्षेत्र के लेवाड़ा गांव के समीप अनियंत्रित होकर बस पलट गई. बस पलटने से मां और बेटे की मौक पर मौत हो गई. जबकि तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. वहीं, घायलों को सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है.
ग्रामीणों ने लगाया चक्का जाम
बताया जा रहा है कि बस में आधा दर्जन यात्री सवार थे. जब अनियंत्रित होकर बस पलटी तो यात्रियों ने चीख-पुकार मच गई. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने आनन-फानन में सभी घायलों को बस से बाहर निकाला. इस दौरान बस हादसे में बराडीह की 25 वर्षीय महिला सोनी खातून और उसके बच्चे की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. फिलहाल घटनास्थल पर पुलिस पहुंच कर बचाव कार्य में जुट गई. वहीं ग्रामीणों ने पुलिस के देरी से पहुंचने के कारण सड़क जाम कर हंगामा शुरू कर दिया.