सासाराम: कहते हैं कि बेटियां मां की लाडली होती है, लेकिन जब वही लाडली मां से दूर हो जाए तो एक मां को जीतनी तकलीफ होती है, उसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है. ऐसा ही एक मामला रोहतास जिले से सामने आया है, जहां एक मां अपनी लापता बेटी की तलाश के लिए दो महीने से दर-दर की ठोकरें खा रही है और पुलिस मदद करने के बजाय मामले को टालने में लगी है.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, रोहतास जिले के डेहरी स्थित सुभाष नगर मोहल्ले से 9 फरवरी 2018 से एक गर्भवती महिला लापता है. बताया जाता है कि डेहरी के सुभाष नगर की रहने वाली काजल का अपने ही मोहल्ले के भरत से पिछले साल प्रेम विवाह हुआ था. लेकिन बाद में जैसा कि आरोप है कि लड़की को ससुराल पक्ष की ओर से परेशान किया जाने लगा. इसी बीच लड़की गर्भवती हो गई.
हुआ था प्रेम विवाह
मामला उस समय सामने आया जब लड़की के परिजन लड़की से मिलने फरवरी महीने में उसके ससुराल गए तो देखा कि ससुराल में लड़की नहीं है. पूछने पर ससुराल वाले तरह-तरह के बहाने बनाने लगे. इसके बाद सारा मामला पुलिस को बताया गया. लेकिन पुलिस भी मदद करने से बच रही है. हालांकि, इस प्रेम विवाह को शादी तक अंजाम पुलिस ने ही दिलवाया था.
एसपी को दिया आवेदन
लड़की की मां रेखा देवी का कहना है कि उसके ससुराल वालों ने अंतर्जातीय विवाह को स्वीकृत नहीं किया और उसकी गर्भवती बेटी को गायब कर दिया. 9 फरवरी 2019 को पता चला कि लड़की ससुराल में नहीं है. जब इस संबंध में महिला थाना को सूचना दी गई तो महिला थाने ने टालमटोल रवैया अपनाया. आखिर में थक हार कर पीड़ित परिवार ने एसपी को आवेदन दिया है. लेकिन एसपी के निर्देश के बाद भी अभी तक इस संबंध में एफआईआर नहीं हो सका है.
पुलिस पर ढुलमुल रवैये का आरोप
एसपी को आवेदन देने के बाद भी अभी तक मामले में कोई कार्रवाई नहीं होने पर परिजन इसको पुलिस की लापरवाही बता रहे हैं. लड़की की मां दर-दर भटक रही है, मगर पुलिस कुछ सुनने को तैयार नहीं है. इस संबंध में पुलिस के अधिकारी कैमरे के सामने बयान देने से बच रहे हैं.