बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दहेज लोभियों ने 9 माह की बच्ची समेत मां को जिंदा जलाया - law and order in bihar

मौके वारदात की तस्वीरें कुछ ऐसी है कि उन्हें आपको दिखाया नहीं जा सकता. 9 महीने की बच्ची और मां का जला शरीर देखकर हर कोई दहेज के लिए राक्षसी हुए ससुराल वालों को बद्दुआ दे रहा है.

मां की फाइल फोटो

By

Published : Apr 14, 2019, 8:48 PM IST

रोहतास: जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां 25 वर्षीय विवाहिता और उसकी 9 माह की बच्ची की जलकर मौत हो गई है. वहीं, मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है.

मामला जिले के चेनारी इलाके के तेवारी गांव का है. यहां 9 माह की बेटी समेत उसकी मां की जला हुआ शव बरामद किया गया है. वहीं, ससुराल पक्ष के सभी लोग घर छोड़कर फरार है. इससे प्रथम दृष्टया केस दहेज हत्या का मालूम होता है. वहीं, डेहरी निवासी मृतका के पिता विश्राम कश्यप ने हत्या के पीछे की वजह का खुलासा किया है.

जानकारी देते मृतका का पिता

मांग रहे थे 10 लाख
पिता विश्राम ने बताया कि उनकी बेटी नीतू का विवाह 2013 में संजय सेठ के साथ हुआ था. नीतू के ससुराल वाले शादी के बाद से ही कोलकाता में मकान खरीदने के लिए 10 लाख की डिमांड कर रहे थे. लेकिन वो पैसा देने में असमर्थ थे. लिहाजा, उनकी बेटी को उसके पति संजय सेठ ने अपने परिवार के साथ मिलकर मार दिया.

तस्वीरें ऐसी की रूह कांप जाए...
इस मामले के बाद से पूरे इलाके में सनसनी का माहौल है. वहीं, मौके वारदात की तस्वीरें कुछ ऐसी है कि हम उन्हें आपको दिखा नहीं सकते. 9 महीने की बच्ची और मां का जला शरीर देखकर हर कोई दहेज के लिए राक्षसी हुए ससुराल वालों को बद्दुआ दे रहा है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आगे की कार्रवाई जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details